जेडी न्यूज़ विजन उत्तर प्रदेश
राजीव कुमार उपाध्याय संवाददाता
मछली गांव बाजार गोण्डा : : यहां कस्बे में प्रतिवर्ष की भांति काली माता मंदिर के प्रांगण आयोजित जबाबी कीर्तन संदीप आचार्य और छमा दिल्ली के मध्य रहा जिसका भक्तों ने खूब आनंद लिया कार्यक्रम के एक दिन पूर्व कस्बे में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में नर नारी और बच्चों ने शिरकत किया शाम छः बजे से शुरू भंडारा देर रात तक चलता रहा यह कार्यक्रमस्वयं भू बालाजी सेवा समिति नवाबगंज के देख रेख में आयोजित किया जाता है इस अवसर मनकापुर कोतवाल चितवन कुमार अपने अन्य स्टाफ के साथ कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ