***जेडीन्यूज़ विज़न ***
बिलासपुर : : वार्ड क्रमांक 13 मंगला दीनदयाल नगर मैं वार्ड के जुझारू लगन शील पार्षद श्याम भाई पटेल ने मेहनत कर लगातार पट्टा वितरण गरीब मजदूर दलित वर्ग को लाभ पर जाने के लिए जमीनों का मालिकाना हक मोर जमीन मोर मकान राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लगातार हर वर्गों को लाभ पहुंचाने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीबों को पट्टा वितरण जमीन का मालिकाना हक प्रदान कर रही है महापौर रामशरण यादव ने कहा सभापति शेख नजर उद्दीन वार्ड के पार्षद श्याम भाई पटेल पार्षद सुरेश टंडन शकूर मोहम्मद नेहरू प्रधान सकरी जोन के कमिश्नर गणमान्य नागरिक के सानिध्य में पट्टा वितरण का कार्यक्रम रखा गया
बिलासपुर छत्तीसगढ़ से प्रीति सोनी की रिपोर्ट०००