***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ 20 अप्रेल : : फैशन की दुनिया में अपने कदम जमाने को तैयार एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के अंतिम सत्र के विद्यार्थियों ने प्रोफेशनल जगत में कदम रखने से पूर्व अपनी क्षमता और तैयारियों का जायजा लिया। एमिटी विश्वविद्यालय के फैशन टेक्नोलॉजी स्कूल द्वारा आयोजित फैशन-शो ‘ग्रेजुएशन डिजाइन कलेक्शन-2023’ में फैशन टैक्नालॉजी के अंतिम सत्र के प्रशिक्षुओं द्वारा डिजाइन परिधानों को पहनकर छात्र-छात्राओं ने रैम्प पर कैटवॉक किया और फैशन के रंग बिखेरे।
इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त विंग कमांडर डॉ. अनिल कुमार, उप प्रति कुलपति एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस, डॉ. मंजू अग्रवाल, डीन छात्र कल्याण, डॉ. राजेश तिवारी, डीन एकेडमिक्स, और प्रोफेसर पूजा वर्मा, निदेशक एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के माता-पिता भी आमंत्रित अतिथि के रूप में शामिल हुए।
‘ग्रेजुएशन डिजाइन कलेक्शन एक ऐसा कार्यक्रम है, जो एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टैक्नालाजी के उत्तीर्ण छात्रों को फैशन की दुनिया में कदम रखने वाले भविष्य के फैशन डिजाइनरों के रूप में खुद को पेश करने और अपने कौशल में विश्वास हासिल करने का अवसर प्रदान करता है। इसके जरिए विद्यार्थियों को मंच पर खुद को परखने के अवसर के साथ, छात्रों को शो के लिए मूल और रचनात्मक कपड़ों का उत्पादन करने के लिए अवसर दिया जाता है।
इस शो के लिए विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों के साथ चार से पांच परिधानों का एक समूह तैयार किया, जिसके पीछे गहन अध्ययन और रचनात्मक सोच शामिल थी। ग्रेजुएशन डिजाइन कलेक्शन-2023 के लिए युवा डिजाइनरों ने बाजार की जरूरतों और संभावनाओं को टटोलने हेतु मार्केट सर्वे से लेकर उपभोक्ता की जरुरतों और फैशन के चलन के अनुरुप परिधानों का डिजाइन तैयार किया। डिजाइनों पर आधारित वस्त्र तैयार करने के लिए उसकी थीम सहित रंगों, पैटर्न, फैब्रिक और सभी जरूरी पहलुओं का भी उन्होने सावधानी से चयन किया।
विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए परिधानों को आज आयोजित रैंप वॉक में मॉडलों के जरिए प्रर्दशन किया गया। मॉडल्स के रूप में एमिटी विवि. के ही छात्र-छात्राओं ने अपना योगदान दिया। इस फैशन शो की कोरियोग्राफी समीर श्रीवास्तव ने की।
आज के शो के लिए छात्रों ने द ओशन नाइट, रीगल, भ्रम, मासकली, मातृत्व, गॉथिक, ज्योतिष चक्र, हिडन एसेंस, पधारो म्हारे देस, फ्लेमिंगो इत्यादि जैसे कुछ बहुत ही रोचक विषयों पर आधारित प्रस्तुतियां दीं।
कार्य्रकम में दिए जाने वाले विभिन्न पुरस्करों और अवार्डों के लिए विद्यार्थियों के काम को परखने के लिए जूरी सदस्यों की टीम जिसमे फैशन उद्योग के प्रतिष्ठित नाम, अबू धाबी की फैशन डिजाइनर राखी गुप्ता, पेपर ज्वेलरी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वर्षा श्रीवास्तव, प्रयाग राज से फैशन डिजाइनर निमिशा, और एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टैक्नालाजी के 2019 बैच के पुरा छात्र पवनेश श्रीवास्तव कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की तरफ से इन युवा डिजाइनरों को प्रोत्साहन देने के लिए अवार्ड्स दिये गये जिसमें लोकल टू ग्लोबल अपील अवार्ड के लिए आंचल चतुर्वेदी और मुस्कान रस्तोगी, बेस्ट कंस्ट्रªशन के लिए शिवाल केसरवानी, मोस्ट इनोवेटिव कॉन्सेप्ट कैटेगरी में प्रगति सक्सेना और सोनाली विश्वकर्मा, सर्वश्रेष्ठ पोर्टफोलियो के लिए जाह्नवी विश्कर्मा, कलेक्शन 2023 अवार्ड के लिए राशि आर्य, मोस्ट सस्टेनेबल कलेक्शन के लिए सुश्री निवेदिता सिंह और बेस्ट फोटोशूट अवार्ड के लिए निष्ठा सोहने को चुना गया। मोस्ट इनोवेटिव कॉन्सेप्ट का अवार्ड प्रगति सक्सेना और सुश्री सोनाली विश्वकर्मा और बेस्ट सरफेस अर्नामेंटेशन अवार्ड पूजा यादव को दिया गया।
इस मौके एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टैक्नॉलाजी की निदेशिका पूजा वर्मा एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।