** जेडीन्यूज़ विज़न ***
०इनडोर स्टेडियम में बनेंगे काउंटर, लेकिन बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन; 1 दिसंबर को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला०००
रायपुर : : एक दिसंबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होने जा रहा है। जिसके लिए आज यानी 24 नवंबर से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। मैच का टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध है जिसकी हार्ड कॉपी देने के लिए रायपुर के इनडोर स्टेडियम में टिकट कलेक्शन काउंटर बनाए जा रहा है।