Breaking News

विवाहिता ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या…

Jdnews vision…

लखनऊ: :गोसाईंगंज क्षेत्र के सिटकिहा खुर्द गाँव मे एक विवाहिता ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कार्यवाहक निरीक्षक गोसाईंगंज महेन्द्र शुक्ला ने बताया कि पीजीआई क्षेत्र के सरथुआ गांव के रहने वाले राम प्रसाद की बेटी रानी का विवाह लगभग दश वर्षों पूर्व गोसाईंगंज क्षेत्र के सिटकिहा खुर्द गांव के रहने वाले लवकुश के साथ हुई थी।इन दोनों के एक 7 बर्ष का बेटा सत्यम व 5 वर्ष की बेटी नितकृता व 3 वर्ष को बेटी नित्या है।मजदूरी करने वाले लवकुश के अनुसार उसकी पत्नी रानी 30 ने शुक्रवार को सुबह घर के बरामदे में रखे एक पाइप से साड़ी के सहारे फन्दा लगाकर लटक गई जिसकी जानकारी होते ही उसने उसे फन्दे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About admin

Check Also

बारबाडोस में फसी विश्व चैंपियन टीम : : बेरयल चक्रवात के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों के भारत लौटने में लग सकती है देरी…

Jdnews vision… भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *