Breaking News

पाकिस्तान से छिनेगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी * इस देश में खेला जा सकता है टूर्नामेंट ***

** जेडीन्यूज़ विज़न ***

नई दिल्ली : :  एशिया कप के बाद पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छिन सकती है. अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करती है तो यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले दुबई में खेला जा सकता है. दरअसल चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन अब मेजबानी के करार पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साइन नहीं किए हैं. पीसीबी ने आईसीसी से इस करार पर जल्द से जल्द साइन करने को कहा है. पाकिस्तान को इस बात का डर है कि एशिया कप 2023 की तरह बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर सकती है।

पीसीबी ने आईसीसी ने यह भी कहा है कि यदि बीसीसीआई किसी भी कारण से उनके देश की यात्रा करने से इनकार करता है तो पीसीबी को इसका मुआवजा मिलना चाहिए।

एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी हुआ था टकराव

बता दें कि इससे पहले एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी बीसीसीआई और पीसीबी के बीच टकराव देखने को मिला था. एशिया कप के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार किया, जिसके बाद पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप खेलने से मना कर दिया था. हालांकि इस मामले में बीसीसीआई भारी पड़ी और पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल पर एशिया कप खेलना पड़ा. पाकिस्तान के साथ श्रीलंका ने एशिया कप की मेजबानी की. पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने भी भारत के दौरे पर आई।

About admin

Check Also

भारत की 18 लोकसभाओं के चुनाव और उनका संक्षिप्त इतिहास, भाग 16…

Jdnews vision… ..16वीं लोकसभा – 2014 – 2019… जब देश 16वीं लोकसभा के चुनाव की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *