*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
मोहनलालगंज / लखनऊ : : रोजी रोटी के लिए गुजरात गए नगराम के एक मजदूर युवक के हांथो को तार से बांध कर फंदे से लटकाकर हत्या कर दी गई। वहीं पीड़ित परिवार ने
कम्पनी मालिक और गांव के साथी युवक की मिलीभगत से पैसो के लेनदेन को लेकर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस से मामले की शिकायत की थी जहां पुलिस द्वारा जांच का हवाला देकर चलता कर दिया। कोई कार्यवाही न होने से छूब्द पीड़ित पिता ने पुलिस के आला अधिकारियों समेत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चि_ी भेजकर न्याय की गुहार लगाई। मिली जानकारी के अनुसार नगराम थाना क्षेत्र के रामबक्स खेडा गांव निवासी किसान रामनरेश के मुताबिक उसका बेटा संतोष कुमार (21) अपने ही गांव के अखिलेश कुमार के साथ रोजी रोटी के लिए गुजरात गया हुआ था जहां एक कंपनी में काम करता था और कभी कभी कुछ रूपए भी घर भेज दिया करता था। आरोप है कि तीन साल पूरे होने के बाद बीते 4 अप्रैल 2023 को उसका बेटा संतोष अपने घर नगराम फोन करता है और मम्मी- पापा से घर वापस आने की बात करता है और यह भी कहता है कि हमारे पास 5/6 लाखों रुपए हैं जो हम गांव आकर अपने कच्चे घर को बनाएंगे वहीं 5 अप्रैल 2023 को कम्पनी से अचानक फोन आता है कि तुम्हारा बेटा इस दुनिया में अब नहीं रहा यह सुनते ही मां बेहोश हो गई घर मे कोहराम मच गया
पीड़ित परिवार गुजरात पहुंचता है और वहां की पुलिस भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है पीड़ित पिता ने कंपनी मालिक और गांव के साथ गए युवक पर हत्या की आशंका जताते हुए मामले की तहरीर दी लेकिन पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर चलता कर दिया पिता ने बताया कि उनके बेटे द्वारा पैसे के लेनदेन की बात को लेकर कम्पनी कर्मचारी और साथ गए युवक से कुछ झगड़े की बात कही थी लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। पिता का आरोप है कि हमारे बेटे संतोष कुमार की हत्या कर दी गई है गांव के ही अखिलेश कुमार और उनके दोस्त और कंपनी के लोगों ने मिलकर संतोष कुमार की हत्या कर दी है जबकि संतोष के पास केवल 1200 रुपए बरामद हुए थे बाकी पैसो का क्या हुआ।
कोई कार्यवाही ना होने पर पीड़ित मां-बाप ने देश के प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।