Breaking News

बाल विवाह के खिलाफ अनुरागिनी संस्था की पहल…

Jdnews Vision…

*समाज में बदलाव लाने के लिए बच्चों को जागरूक करना सबसे प्रभावी तरीका: :अनुपमा लोधी….

चुर्खी : (कालपी ): : अनुरागिनी संस्था के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चुर्खी के प्रांगण में बाल विवाह प्रतिषेध जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह जैसी कुप्रथा के दुष्परिणामों को उजागर करना और समाज को इसके खिलाफ जागरूक करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्य, अनुपमा लोधी एवं उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि अनुपमा लोधी ने बाल विवाह के खिलाफ कड़े कानूनों और बच्चों के अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “बाल विवाह बच्चों के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। यह न केवल उनके बचपन को छीनता है, बल्कि उनके भविष्य को भी अंधकारमय बना देता है। इस तरह के कार्यक्रम समाज में जागरूकता लाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।”
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं रिया मानसी नेहा अंशु नंदनी पायल रुचि नव्या प्रांशी अनुष्का नंदनी नाजों नैंशी मुस्कान कुमकुम ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर आधारित एक नाट्य प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। इस नाटक के माध्यम से बाल विवाह से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। साथ ही, बाल विवाह रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी भी साझा की गई।
समाजसेविका विनीता पांडेय ने कहा, “समाज में बदलाव लाने के लिए बच्चों और युवाओं को जागरूक करना सबसे प्रभावी तरीका है। महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाकर ही हम इस कुप्रथा को समाप्त कर सकते हैं।”
इस अवसर पर अनुरागिनी संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने अपने संबोधन में कहा, “बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है जो बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास को रोकता है। अनुरागिनी संस्था का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक यह संदेश पहुंचाना है कि हर बच्चे को शिक्षित और सुरक्षित बचपन का अधिकार है। हम इस दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं।”
जिला समन्वयक ( कस्तूरबा विद्यालय ) श्याम गुप्ता ने बाल विवाह रोकथाम में अनुरागिनी संस्था के इस प्रयास की सराहना की और इसे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने संस्था पदाधिकारियों से जनपद के सभी कस्तूरबा बालिका विद्यालय में आयोजन करने को कहा जिससे जनपद में बाल विवाह रोकने के लिए सभी को जागरूक किया जा सके ।
कार्यक्रम का समापन में मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलाई गई। अनुरागिनी संस्था ने सभी से अपील की कि वे इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करें और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को जड़ से खत्म करने में अपना योगदान दे सकते हैं संचालन वार्डन श्वेता शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार जालौन के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राजावत महिला थाना प्रभारी उमा सैनी जिला बाल कल्याण समिति की सदस्य गरिमा पाठक महिला एवं बाल विकास विभाग से रागिनी सिंह कुमारी प्रतीक्षा सिंह अनुरागिनी संस्था के रामकुमार सिंह नितिन कुमार सैनी प्रद्युम्न सिंह हरि हर सिंह , शिक्षिका स्नेहलता कुशवाहा,दीपिका सिंह,सरिता कटियार,इंदु कुमारी ,शैलजा सिंह लेखाकार रश्मि परिचालक सुनीता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

About admin

Check Also

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था और राजनीति में अमिट छाप छोड़ी…

Jdnews Vision… (रिपोर्टर रामपाल उपाध्याय) पूर्व प्रधानमंत्री और आर्थिक सुधारों के अग्रदूत डॉ. मनमोहन सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *