Breaking News

अल्लूरी को श्रद्धांजलि ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***

अल्लूरी को श्रद्धांजलि*
क्रांतिकारी नायक अल्लूरी सीतारामाराजू की 99वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सीतामधारा क्षत्रिय कल्याण समिति एवं क्षत्रिय युवा के तत्वावधान में सीतामदरा जंक्शन, विशाखा उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में श्री अल्लूरी सीतारामराजू की प्रतिमा पर एक पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विशाखा उत्तर निर्वाचन क्षेत्र समन्वयक, प्रदेश नेडकैप अध्यक्ष केके राजू ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर केके राजू ने कहा कि अल्लूरी सीतारामाराजू को स्वतंत्रता संग्राम के दौरान छापामार संघर्ष के जरिए अंग्रेजों के हाथों से पिछड़े आदिवासियों को आजाद कराने का गौरव प्राप्त है। उन्होंने कहा कि यह सभी को पता है कि अल्लूरी सीतारामाराजू ने आजादी के लिए पारंपरिक तरीके से लड़ाई लड़ी, जिससे अंग्रेज नाराज हो गए। 14 वार्ड पार्षद के. अनिल कुमार राजू व क्षत्रिय कल्याण समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि युवाओं को महापुरुष की सोच और जुझारू प्रतिभा को मिसाल के तौर पर लेना चाहिए. एमएस। यान। राजू, डीएसपी वर्मा, ए. लयन राजू, (बुलिबाबू) के. श्री हरि राजू, केवीबीएस नागा राजू, के. श्रीनिवास राजू, के. रामकृष्ण राजू, यूथ विंग के सदस्य पृथ्वी वर्मा, श्रवण वर्मा, किरण वर्मा, रवींद्र वर्मा, श्री वर्मा साईं नवीन वर्मा, गणेश वर्मा, रोहित वर्मा, अभि वर्मा, संतोष वर्मा, राजा वर्मा, प्रशांत राजू, व वरिष्ठ नेता अल्ला श्रीनिवास आदि ने भाग लिया।

About admin

Check Also

संस्था मंत्री प्रीति परमार प्रीत के जन्मदिन पर खंभोलज साहित्य सेवा संस्था ने किया फटाफट ऑनलाइन कवि सम्मेलन ….

Jdnews Vision… आज 17 मार्च 2025 खंभोलज साहित्य सेवा संस्था राष्ट्रीय मंत्री प्रिती परमार ‘प्रित’के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *