***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : बंथरा के गढ़ी चुनौटी गांव निवासी दिनेश सिंह एडवोकेट ने गांव के ही अखिलेश सिंह उर्फ शिवकुमार सिंह के ऊपर बेवजह गाली-गलौज करने के साथ ही ईट से हमला करने के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। दिनेश सिंह एडवोकेट कहना है कि बीती 7 मई की दोपहर करीब 1:30 बजे वह अपने दरवाजे पर खड़े थे। तभी वहां पहुंचे अखिलेश ने वर्चस्व कायम करने के लिए दिनेश को धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर उसने गाली गलौज की, बाद में ईट लेकर मरने के लिए दौड़ा लिया। लेकिन दिनेश सिंह ने उसे हमलावर होते देख आनन-फानन घर में घुस कर अपनी जान बचाई। आरोप है कि आरोपी इससे पहले भी तीन बार बिना किसी बात के गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे चुका है। दिनेश का कहना है कि अखिलेश से उसे खतरा बना हुआ है। फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।