*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : बुधवार को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी) द्वारा प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों के नए-नए विचार उभरकर सामने आये। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किये। छात्रों ने नवाचार पर आधारित प्रोजेक्ट पर अपने विचार भी प्रस्तुत किये। मंगलवार को हुए प्रोजेक्ट असेसमेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति संजय सिंह ने विद्यार्थियों और प्रोजेक्ट प्रस्तुतकर्ताओं को बधाई दी। यूआईईटी के डायरेक्टर डॉ. आर.ए.खान ने कहा कि विद्यार्थियों को नवीन विचारों और नई-नई तकनीकों के बारे में सोचना चाहिए और उस पर कार्य करना चाहिए। ज़ब हमारे पास नई-नई तकनीकें होंगी, तब हम अपने आपको विकसित मानेंगे। प्रदर्शनी का शुभारम्भ यूआईईटी के डीन प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा द्वारा किया गया।
प्रो. नवीन अरोड़ा ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट को लखनऊ के बाहर प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में भेजा जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के मिशन लाइफ के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्रो बी.सी. यादव ने विद्यार्थियों का प्रोत्साहन बढ़ते हुई कहा कि हमें इनोवेटिव आइडिया के बारे में सोचना चाहिए और उसे प्रयोग में लाना चाहिए। डॉ.अब्दुल कलाम और अटल बिहारी बाजपेई के सपने को साकार करने पर जोर दिया। आर.सी.ठाकुर ने छात्रों के प्रोजेक्ट्स की सराहना की। विद्यार्थियों द्वारा लगभग 25 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गए। इसमें प्रमुख रूप से एलपीजी गैस डिटेक्शन, स्मार्ट इरगेशन सिस्टम, आटोमेटिक कार पार्किंग, वाईफाई कण्ट्रोल सर्विलांस रोवर, फायर फाइटिंग रोबोट, स्मार्ट सलाइन वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम, इनफरनो डिफेन्स सिस्टम, आटोमेटिक वाटर प्लांटेशन सिस्टम, अल्टर एनर्जी गलिन्ट, आईओटी बेस्ड पेशेंट मॉनिटरिंग सिस्टम आदि पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर यू आई ई टी के सभी शिक्षक तथा विद्यार्थी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अतिथियों का स्वागत डॉ. पवन कुमार चौरसिया ने किया।