***जेडीन्यूज़ विज़न ***
०मोहनलालगंज कस्बे से सवारी बन दो बदमाश ई रिक्शा पर हुए सवार, गोसाईगंज जेल चलने की बात कहकर किया था बुक०००
० लूट के बाद बेहोश चालक के हाथ पैर रस्सी से बांधकर गोसाईगंज जेल के पास इंदिरा नहर किनारे फेंककर बदमाश हुए फरार ०००
लखनऊ : : मोहनलालगंज कस्बा निवासी अमन असलम ने बताया उन्होने एक ई रिक्शा खरीद रखा था जिसे पड़ोस में रहने वाला चालक कय्यूम राईन चलाता था,बीते मगंलवार को 11बजे के करीब मोहनलालगंज कस्बे में गोसाईगंज जेल चलने की बात कहकर चालक कय्यूम से दो अज्ञात युवको ने 200रूपये में ई रिक्शा बुक कर उसमें बैठ गयें जिसके बाद चालक खुजौली के आगे पहुंचा तो ई रिक्शा में बैठे दोनो युवको ने उसे बिस्कुट खिलाया ओर पानी भी पिलाया,जिसके कुछ देर बाद तबीयत बिगड़ने लगी ओर उसे बेहोशी आने लगी तो चालक कय्यूम ने अपने मालिक के मोबाइल नम्बर पर फोन कर तबीयत बिगड़ने की बात कहते हुये मौके पर आकर साथ ले चलने को कहा,जिसके बाद घर से बाइक से निकलकर जेल के पास पहुंच मालिक अमन ने अपने ई रिक्शा चालक का फोन मिलाया तो मोबाइल स्वीच आंफ जाने लगा।लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी चालक का पता नही चल सका।बुद्ववार की सुबह गासाईगंज के इंदिरानगर के पास से किसी ने मालिक अमन के मोबाइल फोन कर चालक कय्यूम के हाथ पैर रस्सियों से बाधंकर बेहोशी की हालत में फेके जाने की सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पहुंचा मालिक अपने चालक कय्यूम को इलाज के लिये आनन-फानन मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गया,जहां होश में आने पर चालक ने बताया उसे बिस्कुट में नशीला पदार्थ खिलाने के बाद बेहोश होने पर सवारी बनकर बैठे दोनो बदमाश ई रिक्शा,1900रूपये,मोबाइल लूटकर भाग निकलें।सोशल मीडिया पर ई रिक्शा चालक के साथ लूट को अजांम देने के बाद बंधक बनाकर नहर किनारे फेके जाने का मैसेज वायरल हुआ तो हड़कम्प मच गया,जिसके बाद गोसाईगंज इंस्पेक्टर दीपक पांडे ने पुलिस फोर्स के साथ सीएचसी पहुंचकर वहा भर्ती पीड़ित चालक कय्यूम से पुछताछ के बाद घटना स्थल तश्दीक कराने के लिये अपने साथ गोसाईगंज लेकर गयें।गोसाईगंज इंस्पेक्टर दीपक पांडे ने बताया पीड़ित ई रिक्शा चालक कय्यूम राईन की तहरीर पर अज्ञात दो बदमाशो पर लूट समेत बंधक बनाने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी,मोहनलालगंज कस्बे में जहां से घटना शुरू हुयी है वहा आस-पास लगी सीसीटीवी फुटेज खगंलवायी जा रही हैं।
पीड़ित के शिकायत करने पर पुलिस ने बैरंग लौटाया०००
पीड़ित मालिक अमन असलम ने बताया बीते मगंलवार को काफी खोजबीन के बाद भी चालक व ई रिक्शा का पता नही चल सका तो रात 11 बजे वो गोसाईगंज थाने शिकायत करने पहुंचा,जहां कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियो को पुरी घटना बताते हुये चालक व ई रिक्शा को खोजने की गुहार लगायी तो कर्मियों ने उसे सुबह आने की बात कहकर चलता कर दिया,जिसके बाद वो मायूष होकर वापस घर लौट आया।मालिक अमन ने बताया उसकी शिकायत पर गोसाईगंज पुलिस अगर रात को ही चेत जाती तो शायद घटना ही ना होती।
दो माह पहले भी चालक को बेहोश कर बदमाश लूट चुके है ई रिक्शा
गोसाईगंज पुलिस की लापरवाही किसी से छुपी नही है लूट जैसे बढी घटनाओ में कार्यवाही ना करनी पड़े इस लिए वो पीड़ितों को टरकाने से बाज नही आती,11मार्च को भी बेखौफ बदमाशो ने मोहनलालगंज कस्बे से खुर्दही बाजार चलने की बातकहकर एक ई रिक्शा बुक किया था,गोसाईगंज के कबीरपुर गांव की एक सुनसान गली में ई रिक्शा को ले जाकर चालक मो0हफीज निवासी मऊ मोहनलालगंज के कनपटी में असलहा लगाने के बाद पीठ में बेहोशी का इजेंक्शन लगाकर बेसुध होने पर ई रिक्शा,1400रूपये व मोबाइल लुट कर भाग निकले थे,घटना के बाद देर रात होश आने पर चालक ने घर पहुंचकर अपने मालिक को आपबीती बताई,जिसके दूसरे दिन मालिक पीड़ित चालक के साथ गोसाईगंज थाने पहुंचकर लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन पुलिस ने उसे डपटकर बिना कार्यवाही बैरंग वापस कर दिया था.अगर गोसाईगंज पुलिस पूर्व की घटना में कार्यवाही करती तो बदमाश दोबारा लूट की घटना को अजांम ना दे पातें।