Breaking News

मोहनलालगंज में 60 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला एलडीए का बुलडोजर ***

***  जेडीन्यूज़ विज़न***
-लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने की कार्यवाही०००
– निजी विकासकर्ताओं द्वारा अवैध रूप से बनायी गयी सड़कों, बाउन्ड्रीवॉल, साइट ऑफिस, गेट, खम्भों आदि को किया गया ध्वस्त०००
लखनऊ : : एलडीए ने उपाध्यक्ष डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माणञ्चप्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने मोहनलालगंज क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए लगभग 60 बीघा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अमित यादव व अन्य द्वारा मोहनलालगंज बाईपास पर अतरौली गांव में लगभग 4 बीघा जमीन पर कलश सिटी नाम से अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावा बृजेश वर्मा, रवि सिंह एवं गोपाल वर्मा द्वारा पीजीआई थानाक्षेत्र के अंतर्गत नगराम रोड पर मोहिउद्दीनपुर गांव में लगभग 55 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था।
लखनऊ विकास प्राधिकरण से बिना ले-आउटञ्चभू-विन्यास स्वीकृत कराये की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के सम्बंध में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित किया गया था। इसके बाद भी विपक्षियों द्वारा स्थल पर लगातार अवैध रूप से विकास कार्य कराते हुए प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था, जिस पर विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेशों के अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाई0पी0 सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली व नागेन्द्र मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों स्थलों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी।
जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान दोनों अवैध कालोनियों में निजी विकासकर्ताओं द्वारा बनायी गयी सड़कों, बाउन्ड्रीवॉल, साइट ऑफिस, गेट, खम्भों आदि को ध्वस्त किया गया है। मोहिउद्दीनपुर गांव में 55 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग में कल भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रहेगी।

About admin

Check Also

स्व0 कुँवर विक्रम सिंह कैनवस वाल टूर्नामेन्ट का किया गया आयोजन **

जेडी न्यूज विजन उत्तर प्रदेश गोण्डा। तहसील ब्यूरो चीफ अमर चन्द्र कसौधन श्री बानगढ़ देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *