Breaking News

एनडीआरएफ द्वारा जागरूकता कार्यक्रम कर विभिन्न संस्थाओं को किया प्रशिक्षित

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : हर समय आपदा में तत्पर रहने वाली 11 वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की एक विशिष्ट प्रशिक्षित टीम बुधवार  को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) लखनऊ श्री हिमांशु कुमार गुप्ता और श्री मनोज कुमार शर्मा उपमहानिरीक्षक एनडीआरएफ के दिशा निर्देशन में सामजिक परिवर्तन स्थल  लखनऊ में क्षमता निर्माण कार्यक्रम (सीबीपी) आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम  में एनडीआरएफ की 20 सदस्यी टीम का नेतृत्व श्री संतोष कुमार उप कमांडेंट द्वारा किया गया। सर्वप्रथम श्री संतोष कुमार उप कमांडेंट ने बताया कि आपदाओ से होने वाली हानियों को हम जानकारी तथा तैयारी से कम कर सकते हैं  इसलिए परिस्थितियां कैसी भी हो लेकिन हार ना माने और अपनी तैयारी हमेशा रखें। इसके उपरान्त उन्होंने आपदा के निहितार्थ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की कार्यशैली का व्याख्यान दिया। तत्पश्चात उनकी टीम द्वारा वहां पर उपस्थित विभिन्न राजकीय विभागों तथा अराजकीय संस्थाओं से आये हुए कर्मचारियों को व्याख्यान एवं डेमो देकर  बाढ़ से बचाव] डूबने की घटना से बचाव] पीड़ित को विभिन्न तरीकों से बाहर निकालने व स्थानीय संसाधनों की मदद से बचाने का तरीका सिखाया गया। साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की आपदाओं में लगने वाली चोटों को स्थिर करना एवं घरेलू संसाधनों से स्ट्रैचर बनाना एवं रक्तस्राव को स्थिर करने का तरीका बताया गया इसके अलावा कार्यक्रम में दिल के दौरे का प्राथमिक उपचार एवं ष्टक्कक्र देने का तरीका भी बताया गया।
इस आपदा प्रबंधन के जागरूकता कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ साथ पीएसी, सीआरपीएफ, पुलिस, होम गार्ड, पीएसी कैडेट्स,नगर निगम, सिंचाई विभाग, आपदा मित्र अवं आपदा सखियाँ, नागरिक सुरक्षा, युवा कल्याण, रेड क्रॉस, उम्मीद संस्था के 20 बच्चे एवं विभिन्न एनजीओ ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर एसडीआरफ के कमांडेंट श्री सतीश कुमार, आईपीएस,  हिमांशु कुमार गुप्ता अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) लखनऊ, एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक बिनय कुमार, आपदा विशेषज्ञ अमर सिंह एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि के साथ साथ लगभग 200 लोग मौजूद रहे।

About admin

Check Also

स्व0 कुँवर विक्रम सिंह कैनवस वाल टूर्नामेन्ट का किया गया आयोजन **

जेडी न्यूज विजन उत्तर प्रदेश गोण्डा। तहसील ब्यूरो चीफ अमर चन्द्र कसौधन श्री बानगढ़ देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *