Breaking News

रोडवेज बस ने पुलिस वाहन में पीछे से मारी टक्कर.. एक सिपाही समेत दो की मौत….

Jdñews Vision…

महोबा  : :  बीती रात तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीआरवी पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में पीआरवी वाहन में सवार एक सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

हादसे के बाद रोडवेज बस ने एक राहगीर को भी रौंद दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद वाहन के अंदर फंसे घायल सिपाहियों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचा गया।

दरअसल आपको बता दें कि रफ्तार के चलते भीषण सड़क हादसा घटित हुआ है. तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीआरवी पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि डायल 112 ड्यूटी में संचालित पीआरवी 6329 चालक हेड कांस्टेबल अब्दुल हक अपने साथी हेड कांस्टेबल बेचन लाल और सिपाही सुभाष चंद्र के साथ कबरई थाना कस्बा क्षेत्र के निर्धारित बिंदु पर ड्यूटी के लिए निकले थे. तभी चंद्रावल रोड मोड पर जैसे ही PRV वाहन पहुंचा तभी पीछे से आ रही महोबा डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।

हादसे के बाद तेज रफ्तार बस चलाकर चालक भाग निकला. स्थानीय लोग बताते है कि जैसे ही उक्त बस शहर के परमानंद तिराहे पर पहुंची तो उसने वहां एक अज्ञात राहगीर को भी रौंदकर लहूलुहान कर डाला. घटना को अंजाम देकर महोबा डिपो की बस को रोडवेज वर्कशॉप में खड़ी कर आरोपी चालक फरार हो गया. रोडवेज बस की टक्कर से पुलिस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जहां बड़ी मशक्कत के बाद वाहन के अंदर फंसे खून से लथपथ घायल सिपाहियों को बाहर निकाला गया।

राहगीर के इलाज के दौरान हुई मौत
आकस्मिक चिकित्सक डॉक्टर रोहित सोनकर ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद कांस्टेबल सुभाष चंद्र को मृत घोषित कर दिया. जबकि अज्ञात राहगीर की इलाज के दौरान मौत हो गई. हेड कांस्टेबल अब्दुल हक और हेड कांस्टेबल बेचन लाल का इलाज इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है. सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. दोनों शवों को मोर्चरी हाउस में रखवाकर और मृतक सिपाही के परिजनों को सूचित किया गया हैं. जबकि अज्ञात राहगीर मृतक की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है।

इस हादसे को लेकर सीओ सिटी दीपक दुबे बताते हैं कि पीआरवी पुलिस वाहन में अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की सूचना मिली थी जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन एक सिपाही की मौत हो गई. वाहन को ज्ञात कर लिया गया है उसके आधार पर आगे जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

About admin

Check Also

अपराध – जघन्य” अपराध मुक्त..

Jdñews Vision… “अपराध – जघन्य” अपराध मुक्त समाज निर्माण नहीं कर सकते! वह यही है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *