Breaking News

भाकपा (माले) नेता पर जानलेवा हमले के विरोध में किया प्रदर्शन…

Jdñews Vision..

(सुरेन्द्र कुमार वर्मा)

लखनऊ/झांसी : : भाकपा (माले) नेता का0 कृष्ण पाल सिंह गुर्जर के ऊपर हुए जान लेवा हमला के खिलाफ आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय झांसी प्रांगण में सरकार विरोधी नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश लखनऊ को सम्बोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी प्रतिनिधि कौ सौंपा । जिसमें हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी और घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई।

आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे भाकपा (माले) के बुन्देलखण्ड प्रभारी का0 रमेश सिंह सेंगर ने कहा कि योगी का बुल्डोजर राज आतंक और जुल्म का पर्याय बन गया है। गरीबों के घरों को बुल्डोज कर हजारों गरीबों को बेघर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ 40-50 सालों से आबाद अकबर नगर में लगभग 1500 घरों को उजाड़कर उन्हें बेमौत मर जाने के हालात पैदा कर दिए गए हैं।

अमेठी में दलित परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार देने की घटना की कड़ी निन्दा करते हुए उन्होंने कहा कि योगी राज अपराधी राज में तब्दील हो गया है। कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजरता कि किसी न किसी महिला की सामूहिक रेप के बाद हत्या न हो रही हो, रायबरेली- अमेठी की घटना भी इसी के चलते घटी है।

उन्होंने कहा कि समथर में पुलिस- भूमाफिया गठजोड़ के चलते माले नेता का0 कृष्ण पाल सिंह गुर्जर के ऊपर जान लेवा हमला कराया। हमलावर खुले आम घूम रहे हैं और गवाहों को जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर देने पर आमादा है। उन्होंने संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए पार्टी और आन्दोलन को मजबूत बनाने की अपील की।

भाकपा माले की राज्य कमेटी के सदस्य का0 राजीव कुशवाहा ने मोदी सरकार की किसान विरोधी दमनकारी नीतियों की कड़ी निन्दा करते हुए मौजूद कृषि संकट और किसानों की आत्महत्याओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

ऐक्टू के राष्ट्रीय पार्षद का0 चौधरी राम सिंह ने योगी के खूनी बुल्डोजर राज की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में अपराधी और माफिया भयमुक्त होकर नंगा नाच कर रहे हैं।इस राज में किसान, मजदूर,महिलाएं सुरक्षित नहीं है। इसलिए इस सरकार को सत्ता से बाहर करना होगा।

सभा को झांसी जिले के लोकप्रिय कम्युनिस्ट नेता का0 कृष्ण पाल सिंह गुर्जर ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए पुलिस की कड़ी आलोचना की।का0 पुरुषोत्तम कुशवाहा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

विरोध प्रदर्शन में मुकेश मौर्य, पल्लेदार मजदूर यूनियन के अध्यक्ष का0 राजाराम वर्मा,का0रमेश चन्द्र टेलर,का0मुन्ना यादव,का0सम्पूर्णानन्द,का0 जितेन्द्र चौधरी,का0रामबाबू अहिरवार , का0विमला देवी,का0कमला देवी मालती देवी, उषा देवी, ओमप्रकाश जाटव,का0महेश जाटव,आकाश, कन्हैया,गौरव,दशरथ,देव सिंह, कमला देवी, सन्तोषी,अवधैश कुमार,का0 रमेश जाटव,का0प्रीतम सिंह, लालता प्रसाद, राकेश कुमार, नीलेश कुमार, कैलाश कुमार आदि लोग
मौजूद रहे।

About admin

Check Also

कश्मीर की सांप्रदायिक राजनीति और चुनाव परिणाम…

Jdnews Vision… अभी हाल ही में संपन्न हुए जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव परिणाम स्पष्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *