Breaking News

राज्यों को सँभाल नहीं पा रही हैं भाजपा सरकारें…

Jdnews Vision…

०बहराइच की घटना की हो न्यायिक जांच: भाकपा…

लखनऊ- 14 अक्तूबर : :  बहराइच हिंसा, पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत, मुंबई में एनसीपी नेता की हत्या, न थमने वाली मणिपुर की हिंसा और आए दिन कश्मीर में हो रही आतंकी वारदातें आदि इस बात का ठोस सबूत हैं कि कानून का राज बुलडोजरी कार्यवाहियों से नहीं, तटस्थ और निरपेक्ष कार्यवाहियों से स्थापित होता है। अनेकानेक हिंसक वारदातें इस बात का सबूत हैं कि भाजपा शासित राज्यों में सरकारें शासन चलाने में फेल हैं। जितनी जल्दी हो सके जनता को इनसे मुक्ति पा लेनी चाहिए।

भाजपा के कुशासन पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुये भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा. गिरीश ने कहा कि जब मूर्ति विसर्जन जुलूस को अल्पसंख्यक आबादी से गुजरना था तो पुलिस- प्रशासन ने जरूरी इंतजामात क्यों नहीं किए? कैसे जुलूस में डी. जे॰.के बजने और उस पर पक्ष विशेष को उत्तेजित करने वाले गाने बजने दिये गए? पुलिस प्रशासन की ऐसी ही तमाम चूकों के परिणाम स्वरूप एक युवक की दुखद हत्या हो गयी।

प्रशासनिक विफलता का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि मृतक युवक की अन्त्येष्टि में आए लोग लाठी डंडों से लैस थे और पुलिस की उपस्थिती में बेरोकटोक आगजनी तोडफोड और मारकाट होती रही।

उत्तर प्रदेश में यह आम बात है कि आए दिन एक से एक जघन्य वारदातें होती रहती हैं – समाचार माध्यमों में खबर बनती है कि घटना से योगी जी क्षुब्ध हैं और कड़ी कार्यवाही के निर्देश दे दिये गए हैं। फिर विपक्ष समर्थकों पर बुलडोजर रौंद दिया जाता है। सवाल उठता है कि कथित रामराज्य में ऐसी वारदातें हो ही क्यों रही हैं और कौन इसके लिए जिम्मेदार है? क्या आए दिन मोदी जी,, भागवत जी आदि के भड़काऊ बयान और राज्य सरकार की असफलता इसके लिए जिम्मेदार नहीं है।

सच पूछा जये तो सरकार विधानसभा के उपचुनावों में सीटें हड़पने की जुगत में लगी है और प्रदेश की जनता अराजकता के कुफ़ल भोग रही है।

डा. गिरीश ने बहराइच  और उत्तर प्रदेश की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की। पूरी तरह विफल रहे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। घटना की जड़ पकड़ कर कल और आज की हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों पर समान रूप से कानूनी कार्यवाही की जाए और जानमाल की हानि की समुचित भरपाई की जाये। पूरी घटना की न्यायिक जांच कराई जाये।

भाकपा राज्य सचिव का॰ अरविन्दराज स्वरूप ने बहराइच और उसके आसपास के जनपदों की भाकपा जिला इकाइयों से अपील की है कि वे शांति स्थापित करने के लिए जनता के बीच जा कर काम करें।

डा॰ गिरीश, राष्ट्रीय सचिव

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

About admin

Check Also

कश्मीर की सांप्रदायिक राजनीति और चुनाव परिणाम…

Jdnews Vision… अभी हाल ही में संपन्न हुए जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव परिणाम स्पष्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *