Breaking News

भरत मिलाप कार्यक्रम के दृष्टिगत रूट व्यवस्था का जायजा लिया गया…

गोंडा जेडी न्यूज़ विजन

हरीश गुप्ता जिला संवाददाता

*पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा शहर क्षेत्रांतर्गत भरत मिलाप कार्यक्रम के दृष्टिगत रूट व्यवस्था का जायजा लिया गया व आयोजको से वार्ता कर सकुशल कार्यक्रम सम्पन्न कराने हेतु दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश…

गोंडा : : पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत भरत मिलाप चौराहे पर आयोजित होने वाली भरत मिलाप कार्यक्रम को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजकों से वार्ता कर त्योहार के संबंध में शासन के द्वारा जारी गाइडलाइनों से सभी को अवगत कराया गया। सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण रखतें हुए परंपरागत तरीके से त्योहारों को मनाने की अपील की गई साथ ही बताया गया कि भरत मिलाप कार्यक्रम के दृष्टिगत गोण्डा पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल व आस-पास पर्याप्त संख्या में वर्दी व सादे वस्त्र में भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि भीड़भाड़ के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार डाईवर्जन की भी व्यवस्था की जाए ।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, प्र0नि0 को0नगर श्री मनोज पाठक, आयोजकगण आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

कश्मीर की सांप्रदायिक राजनीति और चुनाव परिणाम…

Jdnews Vision… अभी हाल ही में संपन्न हुए जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव परिणाम स्पष्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *