(सन्तोष कुमार गुप्ता)
गोरखपुर/नौसड़: : नौसढ़ के होटल में बाँसगाव थाना क्षेत्र के धनौड़ा का रहने वाला युवक गौरव राय की मौत, हत्या का आरोप*
*गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़* के पास एक होटल में ठहरे युवक की बुधवार रात में अचानक तबीयत खराब हो गई। होटल कर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। युवक के पिता ने होटल कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। होटल में अश्लील फिल्म बना उनके बेटे को ब्लैकमेल किया जा रहा था। पैसा न मिलने पर प्लान बनाकर हत्या की गई है।
बांसगांव के धनौड़ा बुजुर्ग निवासी शैलेंद्र कुमार राय के 25 वर्षीय पुत्र गौरव राय दिल्ली में एक होटल में काम करते थे। दो दिन पहले दिल्ली से चले व बुधवार शाम को नौसढ़ स्थित एक होटल में एक कमरा बुक किया था। प्रभारी निरीक्षक गीडा विजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।