Breaking News

कबड्डी और खो- खो में जानीपुर की बालिकाओं ने लहराया परचम कंपोजिट पूमावि मिश्रौली के परिसर में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित

Jdnews Vision…
(सन्तोष कुमार गुप्ता)
गोरखपुर: : कौड़ीराम : : ब्लॉक के कंपोजिट पूमावि मिश्रौली के परिसर में शुक्रवार को जानीपुर न्याय पंचायत स्थित परिषदीय स्कूलों की संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खो- खो और कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय जानीपुर के बालकों और बालिकाओं का दबदबा रहा।
जूनियर बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में जानीपुर के अमन गौड़ को प्रथम, हरिखोरा के दीपू को द्वितीय तथा मिश्रौली के सत्येन्द्र तृतीय स्थान मिला। जूनियर बालिका वर्ग के दौड़ में मिश्रौली की पूनम प्रथम, जानीपुर की सपना द्वितीय तथा मनोकिशुनपुर की नंदिनी तृतीय स्थान पर रही। प्राथमिक बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में विशुनपुरा का दक्ष प्रथम, सियर बुजुर्ग का अर्जुन द्वितीय और खजूरी द्वितीय का समर तीसरे स्थान पर रहा। प्राथमिक बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में विशुनपुरा की दीक्षा प्रथम, सियर बुजुर्ग की निहारिका द्वितीय तथा पाल्हीपार की आंचल तृतीय स्थान पर रही। श्रुतिलेख जूनियर बालक वर्ग में हरिखोरा का लकी प्रथम, मनोकिशुनपुर का अभय द्वितीय तथा जानीपुर का आर्यन तृतीय स्थान कर रहा। बालिका वर्ग में मनोकिशुनपुर की ब्यूटी यादव प्रथम, जानीपुर की शिवानी निषाद द्वितीय तथा हरिखोरा की प्रियांशी तृतीय स्थान कर रही। सुलेख बालक वर्ग में सियर बुजुर्ग का अंश कुमार प्रथम तथा मनोकिशुनपुर का आदित्य द्वितीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में सियर बुजुर्ग की अदिति प्रथम, मनोकिशुनपुर की जाह्नवी द्वितीय तथा हरिखोरा की समृद्धि तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का चयन ब्लॉक स्तरीय रैली के लिए किया गया। इस अवसर पर नोडल शिक्षक संकुल महेन्द्र प्रताप सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, सर्वेश मिश्रा, गंगा प्रसाद, शालिनी, रमेश प्रसाद, मनीष पांडेय, अरुण कुमार, पुष्पा सिंह, मनोज यादव, अपराजिता गुप्ता, नर नारायण नायक, आशुतोष नायक, सुमित गुप्ता, गोविंद यादव, अमर यादव, रामवृक्ष, अभिनंदन यादव, खुशबू शाही समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About admin

Check Also

बारबाडोस में फसी विश्व चैंपियन टीम : : बेरयल चक्रवात के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों के भारत लौटने में लग सकती है देरी…

Jdnews vision… भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *