Breaking News

यूपी पुलिस का अलाउंस व भत्ता बढ़ा..स्मृति दिवस पर योगी आदित्यनाथ ने दिया आदेश..

Jdñews Vision…

लखनऊ: : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर  राजधानी  स्थित पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

फिर यूपी सरकार शहीदों के परिजनों के साथ मुलाकात की। सीएम योगी ने फतेहगढ़ के शहीद आरक्षी रोहित कुमार व कन्नौज के शहीद आरक्षी सचिन राठी के परिजनों को सम्मानित भी किया। इस दौरान सीएम योगी ने पुलिस विभाग के लिए कई घोषणाएं भी कीं। इसमें पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता और आवासीय भत्ता बढ़ाने की भी घोषणा की। साथ ही एक हजार करोड़ से ज्यादा के कार्पस फंड की भी घोषणा की।पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता 70 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की। इस पर 58 करोड़ रुपए का व्यय भार आएगा, जिसे शासन वहन करेगा। सीएम योगी ने कहा कि मृत पुलिसकर्मियों के कानूनी वारिस को अनुग्रह राशि मिलने में आने वाली अड़चनों को समाप्त किया जाएगा। साथ ही बैरकों में रहने वाले आरक्षी एव॔ मुख्य आरक्षियों के आवासीय भत्ते के लिए 47 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे, जिसका लाभ करीब 25 फीसद कर्मियों को मिलेगा। इसके अलावा पुलिस बल में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 70 लाख रुपए की जगह अब 10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। पुलिसकर्मियों की आवासों के बेहतर रखरखाव के लिए 1380 करोड़ रुपए का कार्पस फंड की भी घोषणा की है।

About admin

Check Also

भगवती देवी (नयका चाची) की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन .. भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की…

Jdñews Vision…. मनकापुर /गोंडा : : सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र के मो0 राजेन्द्र नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *