Breaking News

संसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) के माध्यम से होगा विकास कार्य – जिला कलक्टर डॉ. ए मल्लिकार्जुन***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

विशाखापत्तनम : :  जिला कलेक्टर डॉ. ए. मल्लिकार्जुन ने अधिकारियों को सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाई) के माध्यम से गांवों में प्रगति पर चल रहे कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। बुधवार की सुबह समाहरणालय सभाकक्ष में सांसद वाई.वी.वी. सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाई) निगरानी समिति की बैठक सत्यनारायण की अध्यक्षता में हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि ग्राम सरपंच स्थानीय वाईएमपीटीसी एवं वाईएमपीपी के सहयोग से सांसद आदर्श ग्राम योजना में किये जाने वाले कार्यों को चिन्हित कर संबंधित प्रस्ताव मंडल परिषद विकास अधिकारी को प्रस्तुत करें. इस प्रकार मंडल परिषद विकास अधिकारी आगे के कार्यों की स्वीकृति के लिए संसद सदस्यों को सौंपेंगे और कार्यों की स्वीकृति वाईएमपी निधि से की जाएगी। सांसद वाई.वी.वी. सत्यनारायण ने कहा कि मंडल परिषद विकास अधिकारी पूरे गांव का सर्वे कर आवश्यक कार्यों का चिन्हांकन करें. उन्होंने उपलब्ध धनराशि की उपलब्धता के अनुसार आवंटन कर शेष कार्यों के लिए उचित प्रस्ताव भेजने का अनुरोध किया।
इस कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राममूर्ति, अनंतवरम, पद्मनाभम, मड्डी, आनंदपुरम, गांधीगुंडम और चांकी गांवों के जिला अधिकारी, सरपंच और पंचायत सचिवों ने भाग लिया।

About admin

Check Also

सरकण्डा क्षेत्र में संचालित अवैध कबाड़ पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार…

Jdnews Vision… बिलासपुर (छ.ग.) सरकण्डा क्षेत्र में संचालित अवैध कबाड़ पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार… …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *