Jdnews Vision…
लखनऊ: : शहर भर में दिवाली के दिन मकान, ट्रॉमा सेंटर की पार्किंग व गोदाम सहित 95 जगहों पर आग लग गई। एक युवक का चेहरा झुलस गया। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग की घटनाओं पर काबू पा लिया।
चौक में दो मंजिला मकान आया चपेट में
चौक क्षेत्र के लाजपत नगर निवासी किरण का मकान दो मंजिला है। बृहस्पतिवार रात वह और परिवार के चार लोग सो रहे थे कि अचानक करीब दो बजे धुएं के कारण सभी जग गए। चीखते-चिल्लाते आनन-फानन सभी लोग मकान के बाहर आ गए जबकि सौरभ सिंह दूसरी मंजिल पर लगी आग देखने पहुंच गए। वह पहली मंजिल पर पहुंचे ही थे कि तेज लपटों से उनका चेहरा झुलस गया। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। परिजनों ने सौरभ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। एफएसओ चौक पुष्पेंद्र कुमार के मुताबिक हादसे में सभी लोग बच गए।
ट्रॉमा सेंटर की पार्किंग में लगी आग
ट्रॉमा सेंटर की पार्किंग में काफी दिनों से खड़ी कार में बृहस्पतिवार रात आग लग गई। हादसा कार पर रॉकेट गिरने से हुआ। दमकल कर्मियों ने आग की चपेट में आने से अन्य गाड़ियों को बचा लिया। दो गाड़ियों से आधे घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
यहां भी हुए हादसे
नाका के राजेंद्र नगर स्थित सेनेटरी के गोदाम में बृहस्पतिवार रात रॉकेट गिरने से आग लग गई। दमकल कर्मियों ने पांच गाड़ियों की मदद से आग बुझा ली।
– ऐशबाग में शनि मंदिर के पास आरा मशीन के गोदाम में आ लग गई। आग लगने का कारण रॉकेट गिरना बताया जा रहा है। एफएसओ राम कुमार व उनकी टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चार गाड़ियों से आग बुझा ली।
– चौक के पीर बुखारा स्थित अपार्टमेंट में भुवनेश अवस्थी रहते हैं। बृहस्पतिवार रात उनके फ्लैट की छत पर जमे कबाड़ में आग लग गई। दमकल की तीन गाड़ियों से आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया।
– आशियाना में बृहस्पतिवार रात प्रियम प्लाजा की पहली मंजिल पर स्थित दो दुकानों में आग लग गई। चार गाड़ियों से एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
-उदयगंज तिलकपुरा स्थित मकान के द्वितीय तल पर रखे टेंट के सामान में लगी आग पर दो गाड़ियों से काबू पाया गया।
– चिनहट के सिंह एंड संस फैक्टरी का सर्वेंट क्वार्टर बृहस्पतिवार रात जल कर राख हो गया। फैक्टरी में व्हीकल पार्ट्स बनते हैं। एफएसओ गोमतीनगर व उनकी टीम ने एक गाड़ी से आग बुझा ली।
– गणेशगंज व अमीनाबाद में घर/दुकान में आग लग गई।
आलमबाग में बृहस्पतिवार रात कबाड़ की दुकान जल गई। तीन गाड़ियों से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
– सआदतगंज स्थित लकड़ी मंडी में शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे अवध मूर्ति कोलकाता कला केंद्र नामक दुकान में आग लग गई। नौ गाड़ियों की मदद से चार घंटे में आग बुझाई जा सकी।
-अकबरी गेट स्थित सर्राफा मार्केट के बेसमेंट में पड़े कूड़े में आग लगी, कोई नुकसान नहीं हुआ।
-गोमतीनगर के विराटखंड स्थित मकान के चौथे तल पर आग लगने से शटरिंग का सामान जल गया।
-कृष्णानगर के संभाखेड़ा स्थित घर में आग लग गई।