Breaking News

जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को नवनिर्वाचित सभासद विजय लक्ष्मी ने किया प्रसाद वितरण ***

जेडी न्यूज़ विजन ००

उत्तर प्रदेश गोंडा००
तहसील संवाददाता मनकापुर ००
(अमर चंद्र कसौधन )

मनकापुर/ गोंडा : : जेष्ठ माह के तीसरे (बड़े) मंगलवार को श्री बांनगढ़ देवी मंदिर के मुख्य गेट पर नवनिर्वाचित सभासद द्वारा विधि विधान से श्री बाला जी सरकार के श्री चरणों में पूजन – अर्चन कर संकट मोचन हनुमान जी की भक्त मयी भजन गाते हुए आरती उतारी।
भक्तों ने मइया बान गढ़ वाली की जय, बाला जी सरकार की जय के गगनभेदी उद्घोष से नगर का वातावरण गुंजायमान रहा ।

तत्पश्चात पंडाल लगाकर सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया । प्रसाद वितरण के दौरान दर्जनों भक्तगण उपस्थित रहे।

मंगलवार को कस्बे के मध्य स्थित प्रसिद्ध श्री बान गढ़ देवी मंदिर के मुख्य गेट पर वार्ड नंबर 4 मोहल्ला जवाहर नगर की नवनिर्वाचित सभासद श्रीमती विजयलक्ष्मी पत्नी बाबूलाल गुप्ता के सुपुत्र विशाल गुप्ता द्वारा मंदिर प्रांगण में पूजन अर्चन कर आरती उतारी गई । तत्पश्चात पंडाल पर आए सैकड़ो श्रद्धालुओं मैं हलुआ प्रसाद का वितरण किया गया।

लाल लंगोटी वाले (बालाजी) सरकार के भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर सभी ने शीतल जल का सेवन किया और पुण्य के भागीदार बने।
आयोजित भंडारे में प्रसाद वितरण कार्यक्रम प्रातः10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक अनवरत चलता रहा।

इसी क्रम में पुरानी सब्जी मंडी मनकापुर बाजार में व्यापार मंडल के अध्यक्ष / पूर्व सभासद सुरेंद्र कुमार गुप्ता (पन्नीलाल द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें . नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों हनुमान भक्तों ने कचौड़ी- छोला व पुलाव के साथ हलुवा का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागीदार बने ।

इसी क्रम में मोहल्ला राजेंद्र नगर (रामलीला मैदान) स्थित श्री बालाजी मंदिर परिसर में श्री नवयुवक बालाजी सेवा समिति चौक बाजार मनकापुर के तत्वाधान में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।

प्रसाद वितरण ( भंडारा) कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं, बच्चे व बुजुर्गों ने श्रद्धा पूर्वक भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया । और बालाजी सरकार का गुणगान करते हुए जयकारे लगाये।

प्रसाद वितरण के दौरान नवनिर्वाचित चेयरमैन दुर्गेश कुमार( बबलू सोनी), नवनिर्वाचित सभासद राजेश मौर्य, वैभव सिंह, श्रीमती विजयलक्ष्मी, विकास हांडा (गोपी) गोरक्षा प्रमुख संतोष कसौधन (बड़कन), कौशल किशोर कसौधन, दिलीप मोदनवाल ,अनूप जायसवाल ,माता प्रसाद उपाध्याय, पप्पू जायसवाल समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About admin

Check Also

सविता बने आगरा रेलवे बोर्ड के सदस्य…

Jdnews Vision… आगरा : :  भारतीय दिव्यांग एकता मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष आसरा संचालक भाजपा जिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *