Breaking News

जो कृष्ण में मन लगाता है उसे किसी और से मन लगाने कि आवश्यकता नही- डिजिटल बाबा…

Jdnews Vision…

लखनऊ: :सरसवां गांव में चल रही भागवत कथा के पांचवे दिन भागवत कथा सुनाते हुए पंडित राम शंकर उर्फ डिजिटल बाबा ने ये तो प्रेम की बात है उद्धव बंदगी तेरे बस में नही है भजन का अर्थ बताते हुए श्रोताओं को बताया कि यह केवल प्रेम की बात है, उद्धव। यह प्रेम साधारण प्रेम नहीं है, बल्कि आत्मा का परमात्मा से मिलन है। उंन्होने बताया कि उद्धव से राधा कहती हैं कि मन की बातें किसी से नहीं कही जा सकतीं। श्रीधनश्याम (कृष्ण) से जो मन लगाता है, उसे किसी और की आवश्यकता नहीं होती।
उन्होंने कहा कि हरि प्रेम में अंतर नाहीं, कृष्ण के प्रेम में कोई भेद नहीं है। यह प्रेम निरंतर चलता रहता है, चाहे वह सुबह हो या शाम। प्रेम की यह कथा कों सुनकर श्रोता आत्मविभोर हो गए। तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा।

About admin

Check Also

भागवत कथा के श्रवण मात्र जीव का होता है उद्धार : पं हरिलाल शास्त्री…

Jdñews Vision… मनकापुर /गोण्डा: :  नगर पंचायत क्षेत्र के मो0 जवाहर नगर में घनश्याम गुप्ता( …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *