Jdnews Vision…
चंडीगढ़ से छिपाकर विहार ले जा रहे जा रहे थे शराब…
लखनऊ: : गोसाईंगंज पुलिस ने शनिवार की सुबह चढ़ीगढ़ विहार जा रही एक डीसीएम आचानक अनियत्रित होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस पर आचानक डिवाइडर पर चढ़ गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से डिवाइडर से नीचे उतारा। तलाशी के दौरान डीसीएम में नौ पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस के डीसीएम के चालक व उसके साथी को गिराफ्तार कर डीसीएम व शराब को कब्जे में ले लिया।
इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक डीसीएम अनियत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसके बाद क्रेन की मदद से उसे डिवाइडर से नीचे उतारा तो बोतलों टूटने की वजह से कुछ टुकड़े नीचे गये। तलाशी के दौरान समान के बीच शराब की नौ बेटी शराब बरामद हुई। जिसके बाद चालक कमल प्रीत सिंह उर्फ बाबा तथा रविन्द्र सिंह निवासी वसी बढ़ाना जिला फतेहगढ़ पंजाब को गिराफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक दोनो चोरी छिपे शराब बिहार ले जा रहे थे। वहां अधिक पैसा लेकर शराब बेचते थे।