Jdñews Vision..
(संतोष कुमार गुप्ता)
गोरखपुर: : गगहा : : पशु चिकित्सालय गगहा के परिसर में शनिवार को सरकार की महत्वकांक्षी बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के अंतर्गत विकास खण्ड गगहा क्षेत्र की अनुसूचित जाति की 20 लाभार्थियों को चूजा , दाना इत्यादि वितरित किया गया। वही उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए पशुचिकित्साधिकारी गगहा डॉ. जनार्दन यादव ने कहा कि तकनीक अधारित कृषि व्यवसाय किसानों के लिए हमेशा फायदेमंद साबित हुआ है । पोल्ट्री फार्मिंग भी इसी में से एक है। किसान कम समय में बेहतर मुनाफा अर्जित कर सकते है।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि वितरण से पूर्व चयनित लाभार्थियो को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ताकि योजना का लाभ उठाते हुए भविष्य में आत्मनिर्भर हो सके । इस अवसर पर घनश्याम भारती, विजय नाथ पाण्डेय , विनोद आदि मौजूद थे।