Jdñews Vision…
(रिपोर्टर सुवेश कुमार उपाध्याय)
गोंडा: : छपिया : : दीन नगर गुमटी के पास आमने-सामने टकराई बाइक टकराते ही बाइक में लगी आग जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौके पर ही मौत
दीन नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास मसकनवा रोड बभनान मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की टक्कर में टीवीएस एक्सएल गाड़ी में लगी आग जिसमें टीवीएस एक्सएल गाड़ी जलकर खाक हो गई और मोटरसाइकिल पर सवार व व्यक्ति भी बुरी तरह झुलस गया जिसको एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया ले जाया गया जहां के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख कर मेडिकल कॉलेज फैजाबाद के लिए रेफर कर दिया
वहीं सूत्रों से पता चला है कि बुरी तरह घायल गंभीर व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज फैजाबाद में पहुंचते ही भर्ती कराया गया जहां के डॉक्टरों ने कुछ ही देर बाद जब देखा तो घायल व्यक्ति को मृतक घोषित कर दिया
मृतक व्यक्ति का नाम रामू पुत्र बेचू बताया जा रहा है जो की मसकनवा रानी जोत का निवासी है
यह पूरा मामला जनपद गोंडा के थाना छपिया क्षेत्र का बताया जा रहा है।