Breaking News

दो दिवसीय जिला स्तरीय डांस स्पोर्ट्स चौम्पियनशिप में गार्गी रही प्रथम स्थान पर…

Jdñews Vision…

लखनऊ : : गोमतीनगर के उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी में आयोजित दो दिवसीय जिला नृत्य प्रतियोगिता का समापन सोमवार की रात हो गया। प्रतियोगिता में जूनियर केटेगरी (क्लासिकल)डांस में सिटी मोंटेसरी स्कूल की छात्रा गार्गी द्विवेदी ने गोल्ड मैडल हासिल किया। मुख्य अतिथि गोयल ग्रुप के चैयरमेन सर्वेश गोयल व पद्मश्री डॉ विद्या बिंदु सिंह ने सभी विजेताओं को मैडल सहित प्रमाण पत्र वितरित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

डांस स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सदन यादव ने बताया कि सोलो डांस प्रतियोगिता में आराध्या पाण्डेय, गार्गी द्विवेदी, मोहलक्षिका सिंह,गौरवी बंसल,सीमा दुबे, झांवी,आनंद,शिवा वर्मा,मनीष त्रिपाठी, रिया मौर्य, अदिति , आनंद, रीता जोशी, डॉ नीरू मित्तल, सामवी राय, सोहेल खान ने विभिन्न एज ग्रुप में गोल्ड मैडल हासिल किया।

ग्रुप डांस में हनुमान चालीसा पर नृत्य प्रस्तुति देने वाले दीपाली,आर्यन,ऋषभ, अनुपमा, ईशान,कंचन और परी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का दिखाने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर पूर्व खेल निदेशक भारतीय खेल प्राधिकरण रचना गोविल, विशिष्ठ अतिथि प्रो नीतू सिंह, रेडियो मिर्ची के प्रमिल द्विवेदी, सीईओ के वी पंत, ऋचा सिंह आदी लोग उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

चोरी की बाइक बेचने जा रहे चोर को पुलिस ने पकड़ा…

Jdñews Vision… बाइक बरामद कर आरोपित को भेजा जेल , हुसैनगंज से की थी बाइकचोरी… …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *