लखनऊ। बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया गया। इस दौरान पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने आर्यकुल कॉलेज की परम्परा के अनुसार दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि 1826 में आज के दिन प्रथम हिंदी भाषा का अखबार उदंत मार्तण्ड का प्रकाशन हिंदी पत्रकारिता की नींव बना।
उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और निडर और निष्पक्ष पत्रकार लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना अहम योगदान देते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारिता विभाग के एचओडी डॉ. अजय शुक्ला ने विद्यार्थियों को पत्रकारिता के बारे में तमाम जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार को अपने कर्तव्यों को कभी नहीं भूलना चाहिए। भाषण प्रतियोगिता में पत्रकारिता विभाग के सभी छात्र व छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बाद में विजेता प्रतिभागियों को कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने प्रमाण-पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उन्होंने विद्यार्थियों को निष्पक्ष पत्रकार बनने की बधाई दी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीजेएमसी की छात्रा प्रभलीन कौर और द्वितीय स्थान लक्ष्मी ने हासिल किया।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग की प्रोफेसर डॉ. रेखा सिंह ने किया और उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र और छात्राओं को हिन्दी पत्रकारिता के उद्भव और तमाम हिन्दी की पत्र-पत्रिकाओं के बारे में बताया। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकारिता विभाग की उप निदेशिका डॉ.अंकिता अग्रवाल, शिक्षिका राशि मिश्रा, माधुरी शुक्ला के साथ अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
————————————————————————–
-हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सरोजनीनगर प्रेस क्लब में गोष्ठी का आयोजन०००
-हिंदी पत्रकारिता और अंतरजाल विषय हुई परिचर्चा०००
सरोजनीनगर/लखनऊ: : सरोजनीनगर प्रेस क्लब द्वारा मंगलवार हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। हिंदी पत्रकारिता और अंतरजाल विषयक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष राज किशोर पासी ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता ने हमारे देश के आम आदमी को सदैव केंद्र बिंदु में रखा है। आज इंटरनेट ने हिंदी पत्रकारिता को एक नया आयाम दिया है। देश ही नहीं विदेशों में भी हिंदी के समाचार पत्र और न्यूज पोर्टल ऑनलाइन सहज उपलब्ध है। उनकी प्रसार और पाठक संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है।
इस मौके पर क्बल के उपाध्यक्ष राजन पाण्डेय ने कहा कि 30 मई 1826 को प्रकाशित हुआ पहला हिंदी का समाचार पत्र उदंत मार्तंड आज भी हिंदी के पत्रकारों के लिए ऊर्जा का स्रोत बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट ने हिंदी पत्रकारिता को मजबूती देने के साथ ही रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराए हैं। जबकि महामंत्री राकेश यादव ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता ने सदैव समाज की समस्याओं, जरूरतों को ध्यान में रखा है। आज लोगों के हाथों में मोबाइल है, सोशल मीडिया है जिस पर नागरिक पत्रकारिता बड़े पैमाने पर की जा रही है। सचिव प्रदीप यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हिंदी पत्रकारिता का ही असर है कि आज देश ही नहीं दुनिया में भी हिंदी भाषा के प्रति लोगों का नजरिया बदला है। क्लब के कोषाध्यक्ष आसिफ खान एवं मीडिया प्रभारी पवन तिवारी ने कहा कि इंटरनेट के विस्तार ने आज के दौर में पाठक और दर्शकों को हिंदी के समाचार पत्रों से जोड़े रखा है। इस मौके संगठनमंत्री मुकेश रावत, संगठन पूर्व सह संगठनमंत्री मिथलेश कुमार, पूर्व सचिव अनवर कुरैशी, सदस्य रामबाबू सोनी, इन्द्रेश यादव, चन्दन गुप्ता, इदरीश खान व सुरेन्द्र यादव मौजूद रहे।