Breaking News

ब्रह्मपुत्र नदी पर डैम बनाने पर भारत ने खड़े किए सवाल … चीन ने कहा – नहीं होगा कोई नुकसान…

Jdñews Vision…

 नई दिल्ली : : चीन की ओर से तिब्बत में यारलुंग त्सांगपो (ब्रह्मपुत्र) नदी पर बनाए जा रहे मेगा हाइड्रोपावर डैम के पर भारत की ओर से चिंता जताई गई है. भारत की ओर से कहा गया है कि चीन की इस परियोजना से निचले बहाव वाले देशों पर इसका असर पड़ेगा।

चीन की ओर से तिब्बत में यारलुंग त्सांगपो (ब्रह्मपुत्र) नदी पर बनाए जा रहे मेगा हाइड्रोपावर डैम के पर भारत की ओर से चिंता जताई गई है. भारत की ओर से कहा गया है कि चीन की इस परियोजना से निचले बहाव वाले देशों पर इसका असर पड़ेगा।

वहीं, इस मामले पर अब चीन की ओर से सफाई सामने आई है.

बीजिंग ने शनिवार (4 जनवरी) को कहा कि इस परियोजना का दशकों के विस्तार के साथ अध्ययन किया गया है. चीन की ओर से कहा गया है कि इस परियोजना में यह भी सुनिश्चित किया गया है कि पर्यावरण की सुरक्षा के साथ इसका निचले बहाव वाले देशों पर कोई नकारात्मक प्रभाव ना पड़े. भारत और बांग्लादेश दोनों ही देशों ने इस परियोजना पर सवाल खड़े किए हैं.

अमेरिकी के NSA विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात

वहीं वाशिंगटन से शनिवार को आई रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिकी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन 5-6 जनवरी को अपनी भारत यात्रा के दौरान इस डैम के मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं. जेक सुलिवन भारत यात्रा के दौरान भारत के NSA अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे और एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

उम्मीद है कि वह जो बाइडेन के कार्यकाल के दौरान भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग से हुए महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे. जेक सुलिवन के भारत यात्रा की अधिकारिक घोषणा व्हाइट हाउस ने शुक्रवार रात को की।

चीन के अपस्ट्रीम बांध पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकते हैं’

वहीं अमेरिका के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमने इंडो-पैसिफिक में देखा है कि चीन ने कई जगहों पर अपस्ट्रीम बांध बनाए हैं, जो वास्तव में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकते हैं. बल्कि डाउनस्ट्रीम देशों पर जलवायु प्रभाव डाल सकते हैं. भारत में, चीनी दूतावास ने शनिवार को कहा कि चीन हमेशा “सीमा पार नदियों के विकास के लिए जिम्मेदार” रहा है।

About admin

Check Also

मणिपुर समेत 5 राज्यों के बदले राज्यपाल .. आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का प्रभार …राष्ट्रपति भवन ने ज़ारी की अधिसूचना..,

 Jdnews Vision नई दिल्ली : : देश के कई राज्यों के राज्यपालों में बदलाव किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *