Breaking News

मोती गंज बाजार में कसौंधन समाज द्वारा आयोजित किया गया चारों धाम भण्डारा …

जेडी न्यूज विजन ..

उत्तर प्रदेश गोण्डा
तहसील व्यूरो चीफ
अमर चन्द्र कसौंधन
श्री बानगढ़ देवी मन्दिर मनकापुर गोण्डा…

** भण्डारे में कसौंधन समाज मनकापुर के अध्यक्ष पवन चौधरी को अंग बस्त्र, पुष्प गुच्छ देकर किया गया सम्मानित **

मनकापुर/ गोंडा: :  कसौधन समाज द्वारा मोतीगंज बाजार में विशाल (चारों धाम) के भंडारे का आयोजन किया गया।
चारों धाम भंडारे में जनपद के कोने-कोने से कसौधन समाज को आमंत्रित किया गया था, जिसमें महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल रहे।
भण्डारें में लगभग हजारों कसौंधन समाज के लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जो सारी रात चलता रहा।

चारों धाम का भण्डारा का कार्यक्रम मोतीगंज के भवानी प्रसाद कसौधन, शिवकुमार कसौधन, नन्हे कसौधन द्वारा आयोजित की गयी। जो सकुशल निर्विघ्न सम्पन्न हो गयी।

चारों धाम भंडारे पर मनकापुर कसौधन समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौधरी के पुत्र पवन चौधरी द्वारा अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ के साथ सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रामाशंकर कसौधन, दुर्गेश कसौधन, रामकुमार कसौधन, घनश्याम कसौधन, आर के नारद, धर्मेंद्र कसौधन, विनोद जी, जगदम्मा, आकाश कसौधन, अभय कसौधन और सैकड़ो कसौधन परिवार उपस्थित रहा।

About admin

Check Also

प्रधानमंत्री को सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा के माध्यम से सौंपा गया ज्ञापन – पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग*…

Jdñews Vision… अयोध्या : :  छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *