Breaking News

क्षेत्र में आवारा पशुओं का झुण्ड लोगों के लिए बने है मुसीबत का सबब ** पंचम राम…

जेडी न्यूज विजन उत्तर प्रदेश गोण्डा।
तहसील व्यूरो चीफ
अमर चन्द्र कसौंधन
श्री बानगढ़ देवी मन्दिर मनकापुर

** क्षेत्र में आवारा पशुओं का झुण्ड लोगों के लिए बने है मुसीबत का सबब ** पंचम राम

** कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष ने डी,एम गोण्डा से की शिकायत**

मनकापुर/ गोण्डा: :  तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आवारा पशुओं के झुण्ड के झुण्ड सड़क पर विचरण करते हुए आने जाने वाले वाहनों व राहगीरो के लिए मुसीवत का सबब बने हुए है।

जबकि शासनादेश के अनुसार अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सड़क पर आवारा पशु घूमते हुए नहीं दिखने चाहिए। ऐसे आवारा पशुओं की जगह केवल गौ आश्रय केन्द्र पर होनी चाहिए। परन्तु तहसील प्रशासन इस तरफ ध्यान न देकर धृतराष्ट की भूमिका का निर्वहन कर रहा है।

इन्ही जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के निःवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष पंचमराम ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा से मिलकर लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने की माँग की है।
जब कि मनकापुर बाजार एवं कोतवाली के समीप दर्जनों की संख्या में साडों का झुंड घूमते हुए मिल जायेगें। यही हालात मनकापुर फायर स्टेशन के पास बनी हुई है।

अक्सर मार्निग वाक करने जा रहे लोगों पर साँड हमला करके उन्हें चोटहिल कर देते है तो कई लोग इनका शिकार होकर असमय काल के गाल में समा चुके है। और कई वाहन भी इन की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है।

जनहित में इन समस्याओं को देखते हुए निःवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष (कांग्रेस पार्टी) के युवा नेता पंचम राम ने जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा से मिलकर आवारा पशुओं को यथा स्थान भेजवाये जाने की शिकायत दर्ज़ करायी है.।

इसके पूर्व में निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष (कांग्रेस पार्टी) के युवा नेता पंचम राम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गोण्डा तथा खण्ड विकास अधिकारी मनकापुर को पत्र भेजकर इन आवारा पशुओं को पकड़कर गौ आश्रय केन्द्र में भिजवायें जाने की माँग की थी। लेकिन इन प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदेश के मुख्य मन्त्री योगी आदित्य नाथ के शासनादेश की धज्जियाँ उड़ाते हुए कुम्भकर्णी नींद में मस्त है। क्षेत्र की समस्यायें अभी तक वैसी ही बनी हुई है।

About admin

Check Also

चेयर मैन द्वारा चुनाव प्रचार में किया गया वादा हुआ पूरा, लंगूर बाबा स्थल पर स्टील ग्रिल, टाइल्स से कराया सुन्दरी करण **

जेडी न्यूज विजन उत्तर प्रदेश गोण्डा तहसील व्यूरो चीफ अमर चन्द्र कसौंधन श्री बानगढ़ देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *