Breaking News

75 वें संविधान दिवस और गणतंत्र दिवस पर शपथ ग्रहण के साथ गूंजे देशभक्ति के गीत…

Jdñews Vision…

उ.प्र. संस्कृति विभाग द्वारा 1090, हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग, सहारागंज और चौक घंटाघर परिसर में हुआ सतरंगी कार्यक्रम…

विभिन्न लोकप्रिय बैंड दलों की हुई प्रस्तुतियां…

लखनऊ: :  उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से रविवार 26 जनवरी को 75वें संविधान दिवस और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहर के चार विभिन्न स्थानों पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना – “हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य……आत्मार्पित करते हैं”, का पाठ करते हुए की गई। इसके उपरांत देशभक्ति से ओतप्रोत सतरंगी शाम मशहूर संगीत बैंड दलों ने सजायी।
संस्कृति सेवा संस्था “एस-थ्री इन्फोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड” द्वारा हजरतगंज स्थित सहारागंज, गोमती नगर स्थित 1090 चौराहा, हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग और चौक स्थित घंटाघर परिसर में यह आयोजन भव्य स्तर पर हुए। संयोजक जगमोहन रावत के अनुसार इसमें फ्रेंडशिप बैंड और प्रोमिल बैंड सहित अन्य ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओतप्रोत तराने सुनाए। इंडियन आइडल से लोकप्रिय हुए फ्रेंडशिप बैंड के कलाकारों ने देशभक्ति पर आधारित तराने सुनाकर आगंतुकों को देश प्रेम से लबरेज कर दिया। इसमें मधुर देशभक्ति के गाने शिवम मिश्रा और श्रेया दीक्षित ने सुनाए जबकि ड्रम पर देव भट्ट, गिटार पर तालिब, कीबोर्ड योगेश सोनी, बेस गिटार पर देवाशीष और तबला-ढोलक पर अंकित कुमार ने बेहतरीन संगत दी। “भुज” फिल्म का लोकप्रिय “गीत ओ देश मेरे तेरी शान पे सदके कोई धन है क्या तेरी धूल से बढ़ के” सुनाया तो दर्शक दीर्घा में बैठे उत्साहित आगंतुकों ने झंडे हिलाकर अपने जोश-जुनून और देशभक्ति का प्रदर्शन किया। क्या बच्चे और क्या उम्रदराज सभी पर देशभक्ति का जज्बा साफ दिख रहा था। सतरंगी रोशनियों से नहाए मंच पर धमाकेदार संगीत के साथ हुए इस यादगार कार्यक्रम में “सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी”, “यह दुनिया एक दुल्हन” जैसे कई गीत सुनने को मिले।

About admin

Check Also

बुजुर्ग को ट्रेलर ने रौंदा, मौके पर ही मौत…

Jdñews Vision… तेज रफ्तार ट्रेलरों से फोरलेन पर आए दिन हो रही है दुर्घटना… कौड़ीराम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *