Breaking News

होली त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर की गई कार्यवाही

Jdñews Vision

रणजीत सिंह की रिपोर्ट….

बिलासपुर: : थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस का ताबड़तोड़ प्रहार…

*होली त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर की गई कार्यवाही।*

*धारदार हथियार लहराकर आने जाने वाले 5 बदमाश सहित 7 गुण्डा प्रवृत्ति के बदमाशों एवं 2 स्थायी वारंटी पकड़ाये।*

*आरोपियों को गिरफतार कर नन्यायालय में किया पेश….

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आगामी होली त्यौहार के मद्देजनर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्व के बदमाश व्यक्तियों के विरूद्ध धरपकड़ कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में थाना सरकण्डा से पृथक-पृथक टीम तैयार कर क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही है कि दिनांक 10.03.2025 के संध्या पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि महामाया आईटीआई के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लहराकर लोगों को डरा धमका रहा है, तथा एक व्यक्ति बगदई मंदिर के पास चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा है उक्त सूचना पर आरोपी गोविंद दास एवं विजय दास मानिकपुरी को धारदार चाकू के साथ पकड़ा गया। इसी प्रकार आज दिनांक 11.03.2025 को सूचना मिला कि थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर तीन व्यक्ति धारदार चाकू लहराकर लोगों को डरा धमका रहे हैं, उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर, अति. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उदयन बेहार, सी.एस.पी. सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीम मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा सुभाष चौक चिंगराजपारा में भौमिक कौशल को धारदार चाकू रखे लोगों को डराते धमकाते हुये मिला तथा पठान मोहल्ला चांटीडीह में मोह. सादाब कुरैशी उर्फ लाला पठान के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया एवं भूकंप अटल आवास में राजा उर्फ राज ठाकुर को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया सभी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इसी प्रकार टाउन भ्रमण दौरान थाना के अलग-अलग क्षेत्रों में हुड्दंग करने वाले 07 बदमाशों क्रमशः अभिषेक सूर्यवंशी, संदीप सूर्यवंशी, सन्नी लास्कर, अभिषेक लास्कर, रितेश उर्फ लूटू पाण्डेय, सतीश सिंह ठाकुर एवं मोह. दिशांन उर्फ शेख के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर सिटि मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है, तथा दो स्थायी वारंटी ईश्वर गोड़ उर्फ छोटा क्राईम एवं शिब्बू साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
*नाम आरोपीगण:-*
01. गेविंद दास पिता गोकुल दास उम्र 22 वर्ष निवासी महामाया आई.टी.आई. के पीछे अषोक नगर सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
02.विजयदास मानिकपुरी पिता होरीदास उम्र 24 वर्ष निवासी महामाया आई.टी.आई के पास अषोक नगर सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
03. भौमिक कौषल पिता अषोक कौषल उम्र 19 वर्ष निवासी सुभाष चौक चिंगराजपारा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
04. मोह.सादाब कुरैषी उर्फ लाला पिता फरीद अहमद कुरैषी उम्र 28 वर्ष निवासी पठानपारा चांटीडीह, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
05. राजा उर्फ राज ठाकुर पिता गोविंद सिंह ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी भूकंप अटल आवास बहतराई, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
06. अभिषेक सूर्यवंषी पिता विजय कुमार सूर्यवंषी उम्र 21 वर्ष निवासी पुराना सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
07. संदीप सूर्यवंषी पिता विदेषी सूर्यवंषी उम्र 24 वर्ष निवासी लोधीपारा षिवघाट सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
08. सन्नी लास्कर पिता विदेषी लास्कर उम्र 20 वर्ष निवासी लोधीपारा षिवघाट सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
09. अभिषेक लास्कर पिता अषोक लास्कर उम्र 18 वर्ष निवासी लोधीपारा षिवघाट सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
10. रितेष उर्फ लूटू पाण्डेय पिता विनय पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी गणेष चौक चिंगराजपारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
11. सतीष सिंह ठाकुर पिता राम निहोर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी सूर्या चौक चिंगराजपारा थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
12. मो. दिषान उर्फ शेख पिता मोह. शमषाद उम्र 18 वर्ष निवासी अषोक नगर, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
13. ईष्वर गोड़ उर्फ छोटा क्राईम पिता नंदू गोड़ उम्र 20 वर्ष निवासी गायत्री मंदिर के पास सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
14. शिब्बू साहू पिता राज कुमार साहू उम्र 22 वर्ष निवासी पाठक बगीचा जबड़ापारा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

About admin

Check Also

संस्था मंत्री प्रीति परमार प्रीत के जन्मदिन पर खंभोलज साहित्य सेवा संस्था ने किया फटाफट ऑनलाइन कवि सम्मेलन ….

Jdnews Vision… आज 17 मार्च 2025 खंभोलज साहित्य सेवा संस्था राष्ट्रीय मंत्री प्रिती परमार ‘प्रित’के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *