Breaking News

जमीन की फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आरोपीयो द्वारा 1 करोड 75 लाख रू.की धोखाधडी करने वाला आरोपी विकास मांझी गिरफ्तार

Jdñews Vision….

रणजीत सिंह की रिपोर्ट

बिलासपुर (छ.ग.) : : जमीन की फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आरोपीयो द्वारा 1 करोड 75 लाख रू.की धोखाधडी करने वाला आरोपी विकास मांझी गिरफ्तार

० सिविल लाईन पुलिस की त्वरित कार्यवाही आरोपी से कूटरचित दस्तावेज बरामद कर आरोपी को भेजा गया जेल के सलाखो में

*गिरफतार आरोपी -* 1.विकास माझी पिता चंडीचरन माझी उम्र 52 वर्ष निवासी गीताजली बिहार श्रीराम केयर अस्पताल के पिछे थाना सिविल लाईन बिलासपर

*बरामद दस्तावेज* – मूल रजिस्ट्री के दस्तावेज, ऋण पुस्तिका एवम् बैंक के दस्तावेज़

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है, कि प्रार्थी यतिन्द्र बर्मन निवासी अलका एवेन्यू उस्लापुर को आरोपी विकास मांझी अपने साथीयो के साथ मिलकर विजय लक्ष्मी शर्मा एवम् रामेश्वर पांडेय के नाम से फर्जी जमीन मौजा अमेरी प.ह.नं. 43 गौरव पथ रिंग रोड़ 02 स्थित भूमि खसरा नं. 448/11/ग एवम् 448/37/ग को अमरचद बर्मन को 01करोड 75 लाख मे सौदा कर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर षडयंत्र कर ज़मीन की बिक्री की। प्रार्थीगण को पैसे की अवाश्यकता पडने पर उक्त जमीन को बिक्री हेतु ग्राहक तलाश करने पर उक्त जमीन के कागजात की जानकारी लेने पर उक्त रजिस्ट्री शुदा जमीन भूमिहीन होना पाया गया। जिसकी लिखित शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध की गई ।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में विवेचना कार्यवाही के दौरान आरोपी विकास मांझी निवासी गीताजली विहार से मूल रजिस्ट्री के दस्तावेज ऋण पुस्तिका कोरा चेक हस्ताक्षर युक्त विजय लक्ष्मी के नाम पर व अन्य मूल दस्तावेज पंचनामा कार्यवाही के दौरान बरामद कर आरोपी के घर से जप्त किया गया है। प्रकरण के मुख्य आरोपी विकास मांझी को आज दिनांक 13.03.2025 को गिरफ्तार कर रिमाड में न्यायालय पेस किया गया जंहा से जेल दाखिल किया गया है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपीयो की पता तलास कर गिरफ्तारी कार्यवाही किया जाता है।
प्रकरण में कार्यवाही दौरान थाना प्रभारी सिविल लाईन एसआर साहू , सउनि चंद्रकांत डहरिया,भानू पात्रे,प्रआर हरप्रसाद डहरिया, आरक्षक अशीष वर्मा, एवं देवेद्र शर्मा, विकास श्रीवास एवं महिला आरक्षक सुनीता मंडावी, ओमकुमारी वैष्णव की विशेष भूमिका रही।

About admin

Check Also

बच्चों का *दीक्षांत समारोह*…

बच्चों का *दीक्षांत समारोह* – *श्री सत्य साईं विद्याविहार* रामकृष्णपुरम: : श्री सत्य साईं विद्याविहार रामकृष्णपुरम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *