विवेकानंद संस्था के तत्वावधान में निशुल्क बीपी एवं शुगर चिकित्सा सेवाएं..एज केयर फाउंडेशन के तत्वावधान में वन टाउन स्थित श्री स्वामी विवेकानंद संस्थान में प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को निशुल्क बी.पी. व शुगर की जांच की जाती है तथा दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं। इस चिकित्सा शिविर में डा. अनु मैडम ने मरीजों की चिकित्सा जांच की और उन्हें उचित सलाह और निर्देश दिए। सूर्य की बढ़ती रोशनी को देखते हुए सभी को सावधान रहने और सनस्क्रीन का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। इस चिकित्सा शिविर में पुंडरीकाक्षय्या, प्रसाद नायडू, सुमति, कमल प्रिया, साई, श्रीनु आदि चिकित्सा दल ने भाग लिया।
