(मुन्नू लाल तिवारी)
मोहनलालगंज/ लखनऊ : :-क्षेत्र के ग्रामों में ईश्वर की दया दृष्टि नहीं घूम रही है किसान हो रहे परेशान धान रोकने हेतु जल की कमी के कारण रोपाई शुरू नहीं इस परिपेक्ष में देखने से पाया गया किसानों के प्रति ईश्वर की दया दृष्टि शुभ नहीं है बरसात होगी तो अधिक होगी नहीं होगी तो किसान परेशान रहेगा इसी परिपेक्ष में किसान रामकिशोर ने बताया कि मेरा खेत जोता पड़ा हुआ है लेकिन जल की कमी के कारण धान की रोपाई नहीं कर पा रहा हूं साथ में यह भी कहा कि मैं गरीब किसान कहां से धन लाभ कहां से जलभराव जिससे मैं धान की रोपाई कर सकूं इसी परिपेक्ष में कहा कि हम किसानों को न कोई प्रशासनिक अधिकारी सुनता है ना ईश्वर सुनने को तैयार है जिससे हम किसानों का कृषि भूमि सुखी पढ़ी जा रही है यदि ऐसा ही होता रहा तो हम अपने परिवार का पालन पोषण कैसे कर पाऊंगा क्या पालन पोषण हेतु सरकार मुझे धन मुहैया करेगी ऐसा कुछ प्रतीत नहीं होता है जिससे मेरी जीवन परिचय दिया चलती रहे मैं अपने जीवन का निर्वाह करता रहूं अपने परिवार का पालन पोषण करता रहूं यह यह कल्पना कब तक चलती रहेगी जब तक मैं जीवित रहूंगा तब तक क्या ऐसा होता रहेगा ईश्वर कुछ कृपा करें मेरे संचालन व्यवस्था दुरुस्त और खुश हो जाए