Breaking News

जौनपुर : : बूंदाबांदी के दौरान कहर बनकर गिरी आसमान आफत, हादसे में एक मजदूर की मौत, 12 झुलसे ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

जौनपुर  : : आसमानी आफत लोगों पर कहर बनकर टूटी. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और 12 अन्य लोग झुलस गए. थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित ग्राम पोराई कलां में शनिवार शाम मजदूर तालाब की खुदाई कर रहे थे।

हल्की बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और 12 अन्य झुलस गए. अधिकारियों ने बताया कि झुलसे मजदूरों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले जाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

आसमानी आफत का कहर०००

हादसे की खबर पाकर मौके पर क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव भी पहुंचे. उपजिलाधिकारी शाहगंज शैलेंद्र कुमार ने बताया कि खेतासराय थाना क्षेत्र के पोराई कलां गांव में अमृत सरोवर की खोदाई का काम चल रहा है. शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि हल्की बारिश के दौरान बिजली की चपेट में कुल 13 मजदूर आ गए. कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसने के कारण पोराई खुर्द गांव निवासी 60 वर्षीय दासी की मौके पर मौत हो गई और 12 अन्य मजबूर झुलस गए।

एक की मौत, 12 झुलसे०००

झुलसे मजदूरों में 52 वर्षीय किरन, 56 वर्षीय कन्हैया राजभर, 45 वर्षीय अनीता, 42 वर्षीय कमला, 42 वर्षीय लीलावती, 42 वर्षीय रेखा, 50 वर्षीय कृपा, 36 वर्षीय सुनीता, 38 वर्षीय दुर्गावती, 40 वर्षीय चंद्रजीत, 53 वर्षीय सीता, 60 वर्षीय चनरमा शामिल हैं. इलाज के लिए घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने किरन, सीता, कन्हैया और कमला को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा निधि से चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है.

About admin

Check Also

शान-ए-अवध के रंग”-“उत्तर प्रदेश महोत्सव के संग’’ का आयोजन….

Jdnews Vision… उत्तर प्रदेश महोत्सव में बही गीत-संगीत,रैंप वॉक और नृत्य की बयार। “9वें उत्तर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *