*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
मोहनलालगंज/लखनऊ : : पीजीआई के कल्लीपश्चिम निवासी मोनू गौतम ने बताया बीते शुक्रवार को वो अपने साथियों अवधेश, अरून गौतम,करन गौतम निवासी जबरौली थाना मोहनलालगंज के साथ सिसेंडी गांव में एक कार्यक्रम में डीजे बजाने गया था,जहां राजू जायसवाल,सुभाष,रीतेश,प्रदीप निवासीगण सिसेंडी बार-बार फरमाइशी गाना बजाने की मांग करने लगे,जब उसने मना किया तो उक्त सभी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उन सभी की जमकर पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।जिसके बाद पीड़ितो ने घटना के दूसरे दिन रविवार को मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों पर मारपीट,जान से मारने की धमकी,बलवा समेत एससी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
Check Also
मानव को अपने कुल को तारने हेतु प्रहलाद जैसी भक्ति करनी चाहिए** पं हरीलालशास्त्री…
जेडी न्यूज विजन उत्तर प्रदेश गोण्डा तहसील व्यूरो चीफ मनकापुर अमर चन्द कसौधन श्री बानगढ़ …