*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
काकोरी/ लखनऊ : :-काकोरी कोतवाली क्षेत्र के मोहद्दीपुर में विवादित भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाने के लिए भाजपाइयों ने काकोरी कोतवाली गेट पर धरना प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने काकोरी कोतवाली
के प्रभारी द्वारा कार्रवाई न करने से आक्रोशित होकर गेट पर धरना प्रदर्शन कर न्याय की मांग करने लगे।
मोहद्दीपुर गांव में कन्हाई लाल व धर्मेंद्र कुमार के बीच जमीन के हिस्से को लेकर विवाद चल रहा है। जमीन के हिस्से के निर्धारण को लेकर कोर्ट में मामला विचाराधीन है। इसके बाद भी एक पक्ष द्वारा जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिसका विरोध करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष हंस राज लोधी व मंडल अध्यक्ष रवि राज ने शनिवार को काकोरी कोतवाली प्रभारी विजय यादव से शिकायत की। लेकिन कोतवाली प्रभारी ने स्टे आर्डर लाने की बात कह कर काम रुकवाने से मना कर दिया। जिससे आक्रोशित दर्जनों भाजपाइयो ने रविवार सुबह काकोरी कोतवाली गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। काकोरी कोतवाल विजय यादव ने मामले को शांत कराने में जुटे रहे ।इंस्पेक्टर ने तत्काल काम रुकवाया।।जिसके बाद प्रदर्शनकारी भाजपाई शांत हुए । दोनों पक्षो में उपजिलाधिकारी सदर के समक्ष मामले को रखने पर सहमति बनी ।तब तक निर्माण कार्य रुका रहेगा ।उपजिलाधिकारी सदर के निर्णय के बाद ही आगे काम।होगा । इस दौरान जिला महामंत्री विजय मौर्य , मंडल महामंत्री विपिन राजपूत ,कौशिक राजपूत ,जे पी विमल ,शत्रोहन रावत समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।