Breaking News

दर्द से कराह रही मासूम को बिना इलाज के डाक्टर ने लौटाया ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
०पीड़ित परिवार डाक्टर की शिकायत सोमवार को अधिकारियों से करेंगे०००
मोहनलालगंज/ लखनऊ : :  रविवार सुबह पेट दर्द से एक मासूम तड़पती रही वार्ड ब्वाय से डाक्टर बुलाने पर आधे घंटे बाद कमरे से निकलकर आये साथ आये मासूम के नाना ने इलाज की गुहार लगायी तो मोहनलालगंज सीएचसी के डाक्टर इलाज करने के बजाए बिगड़ने लगे और 18 घण्टे से डियूटी करने की बात कहकर बिना मासूम का इलाज किये वापस अपने कमरे में चले गए।जिसके बाद अपनी मासूम नातिन को दर्द से करहाते हुए नाना निजी अस्पताल ले जाकर इलाज कराया।और सोमवार को पूरे मामले की शिकायत अधिकारियों से करने की बात कही।मोहनलालगंज भसंडा के पूर्व प्रधान यदुनाथ यादव ने बताया कि रविवार सुबह उनकी 13 साल की नातिन को पेट दर्द होने लगा तो उसे लेकर मोहनलालगंज सीएचसी आये जहां पर मौजूद वार्ड  ब्वाय से डाक्टर को बुलाने की बात कही तो वार्ड ब्वाय ने कहा अभी कुछ देर में डाक्टर आ रहे।यदुनाथ के मुताबिक करीब आधे घण्टे बाद डाक्टर कमरे से निकलकर आते ही बिगड़ने लगे कि पिछले 18 घण्टो से डियूटी पर हूं।और लोग आराम भी नही करने देते इस पर यदुनाथ ने अपनी नातिन को देखने को कहा तो डाक्टर उन पर भी बिगड़ने लगे जिसके बाद डाक्टर बिना इलाज किये अपने कमरे में वापस चले गए। इसके बाद यदुनाथ अपनी नातिन को लेकर निजी अस्पताल में जाकर दिखाया और दवा ली तब उसे जाकर आराम मिला।यदुनाथ यादव ने कहा कि सीएचसी पर डियूटी पर तैनात डाक्टर का व्यवहार उचित नही था।इस तरह के व्यवहार से डाक्टर विभाग के साथ सरकार की छवि धूमिल कर रहे है जिसको लेकर सोमवार वो लिखित शिकायत अधिकारियों से करेंगे।

About admin

Check Also

सांता क्लाज ने सुनी दादी नानी की कहानी…

Jdnews Vision… लखनऊ : :  खेल-खेल में शिक्षा और बच्चों को नैतिक मूल्यों की प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *