*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
मोहनलालगंज /लखनऊ : : निगोहां पुलिस ने रविवार को न्यायालय से एक मुकदमें में वारंट जारी होने के बाद फरार चल रहे अभियुक्त अजय गौतम निवासी कलंदरखेड़ा मजरा कनकहा थाना मोहनलालगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।क्षेत्रीय लोगो की माने तो अजय गौतम पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज है,वो खुद को एक बेव पोर्टल का ब्यूरो चीफ बताकर वसूली समेत अन्य गलत कार्यो में लिप्त रहता है।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पूर्व में मारपीट? समेत अन्य धाराओ में दर्ज मुकदमें? में न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद भी आभियुक्त अजय गौतम हाजिर नही हो रहा था,जिसे रविवार को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।