Breaking News

दबंग ने लाठी डंडों से सगे भाई-बहन को पीटा,ईट से हमला कर फोड़ा सिर ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
०पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस०००
मोहनलालगंज/ लखनऊ : :  निगोहां थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव में घर के सामने रखी लकड़िया हटाने का सगे भाई-बहन ने विरोध किया तो मनबढ दबंग ने जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली-गालौज करते हुये दोनो की लाठी डंडो से जमकर पिटाई के बाद ईट मार कर भाई सिर फोड़ दिया।जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।पीड़ित भाई-बहन की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी समेत
एससी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।निगोहां के शेरपुर लवल निवासी रामरतन ने बताया रविवार को दोपहर 12 बजे के करीब दरवाजे पर रखी लकड़ियों को पड़ोसी सुमित हटाने के साथ ही जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुये गाली-गालौज करने लगा विरोध करने पर उसने लाठी-डंडो से हमला कर उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी,ईट से वार कर सिर फोड़ कर लहूलूहान कर दिया, चीख पुकार सुनकर विवाहिता बहन रामावती बचाने आयी तो आरोपी ने उसकी भी पिटाई कर गिराने के साथ जान से मारने की नियत से बहन के ऊपर चढ बैठा ओर गर्दन दबाने लगा,बहन के चिखाने चिल्लाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।जिसके बाद लहूलूहान हालत में भाई ने बहन के साथ निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।पुलिस ने घायल भाई-बहन को इलाज के लिये सीएचसी भेजा।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरूद्व मारपीट,जा?न से मारने की धमकी देने समेत एससी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

About admin

Check Also

प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न

गोंडा जेडी न्यूज़ विजन हरीश गुप्ता जिला संवाददाता गोंडा  : :  16 परीक्षा केंद्रों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *