*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
०मोहनलालगंज पुलिस की तत्पर्ता से बची गौवंशीय बछड़े की जान, दो तस्करों को मौके से दबोचकर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल०००
मोहनलालगंज/ लखनऊ : : गौवंशीय पशुओ का वध कर उनके मांस तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करो को बीते शनिवार की देर रात मोहनलालगंज पुलिस की टीम ने उस समय धर दबोचा जब तस्कर कुढा गांव के जगंल में बछड़े का वध करने जा रहे थे। पकड़े गये तस्करो के पास से पुलिस ने गौवशीयं पशुओ का वध करने में प्रयोग किये जाने वाले दो अदद बांके व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की।पुलिस ने दोनो तस्करो पर गौवध निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर रविवार को न्यायालय में पेश किया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।
अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम ने बताया बीते शनिवार की देर रात मुखबिर ने गौवंशीय पशुओ के मांस की तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करो द्वारा गौवंशीय पशुओ को वध करने के लिये कुढा जगंल में इक_ा किये जाने की सूचना दी,जिसके बाद सब इंस्पेक्टर राहुल त्रिपाठी,आनन्द राव अम्बेडकर समेत पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया,जहां पुलिस को देखकर दोनो तस्कर वध के लिये लाये गये एक गौवंशीय बछड़े को मौके पर छोड़कर भगाने लगे,जिन्हे पुलिस टीम ने दौड़कर धर दबोचा।पुछताछ में दोनो ने अपना नाम रज्जब अली निवासी कोईथर यमुनाखेड़ा थाना अजगैन जनपद उन्नाव व मुकेश कुमार निवासी टिकरा थाना मोहनलालगंज बताते हुये पूर्व में भी गौवंशीय पशुओ के मांस की
तस्करी के लिये 2022 में भी कुढा गांव के एक किसान के दो बैलो को जगंल में ले जाकर वध किये जाने की घटना को अजांम दिये जाने की बात कबूली। तस्करो के पास से घटना में प्रयुक्त होने वाले दो अदद बांके व एक बाइक भी पुलिस ने बरामद की।शातिर तस्कर रज्जब अली के विरूद्व रायबरेली व लखनऊ में आधा दर्जन के करीब मुकदमें दर्ज होने के साथ ही गैगेस्टर की भी कार्यवाही हो चुकी हैं। अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम ने बताया दोनो तस्करो पर 3/8गोवध निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर रविवार को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।