*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : बीबीडी थाना क्षेत्र में खाने में नशीला पदार्थ मिलाने के बाद महिला से अवैध संबंध बनाने और धमकाने के मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपित को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि 23 जून को एक महिला ने थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया कि बीबीडी के ग्राम हासेमऊ निवासी संजय पाण्डेय ने उसके पति की गैरमौजूदगी में खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया। अवैध संबंध बनाया और जब मैने इसका विरोध किया तो अश्लील फोटो को वायरल करने और बच्चों व पति को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। तभी एक सूचना के बाद दूसरे शहर भागने की फिराक में मौजूद आरोपित संजय पाण्डेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।