गोंडा जेडी न्यूज़ विजन
हरीश गुप्ता जिला संवाददाता
गोंडा : : देश की सुरक्षा में तैनात कर्नलगंज का लाल जम्मू के श्रीनगर के वजीरगंज में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए,शहीद अजय प्रताप श्रीनगर में 117 बीएन बटालियन सीआरपीएफ में पोस्ट थे।शहीद अजय प्रताप सिंह कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के निवासी पूर्व विधायक स्वर्गीय भगेलू सिंह का पौत्र स्व० धर्मपाल सिंह का पुत्र था जिसकी इन दिनों तैनाती श्रीनगर में थी।
ग्राम छिटुवापुर निवासी सीआरपीएफ जवान अजय प्रताप सिंह 34 वर्ष के थे जिनकी 4 माह और ढाई वर्ष की बेटियां है,शहीद के बड़े भाई अखिलेश सिंह और छोटे अमित सिंह दोनों भाई भी सेना में है।भाई अखिलेश सिंह ने बताया कि अजय की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी और उनकी एक ढाई वर्षीय और चार माह की बच्ची है। श्रीनगर में कल सुबह 8:00 बजे एक होटल में मुठभेड़ के दौरान भाई अजय प्रताप सिंह देश के लिए शहीद हो गए आज उनका पार्थिव शरीर को उनके पैर्तिक गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
विधायक कटरा बाजार बावन सिंह ने बताया यह हमारे पाटीदार है पहले हमारे गांव में ही रहते थे लेकिन अब छिटवापुर में आकर रहने लगे ये तीन भाई है सभी सेना में है जिसमें अजय प्रताप जो शहीद हुआ है यह मझला भाई था कल श्रीनगर में आतंकवादियों की मुठभेड़ में शहीद हुआ है आज उनका पार्थिक शरीर का गांव में अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
गांव के बाहर शहीद का अंतिम संस्कार भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों के साथ नम आंखों से किया गया अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग अपनी नम आंखों से अंतिम विदाई दी इस अवसर पर जिला प्रशासन से परगना अधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य प्रशासन के अधिकारी तथा विधायक बावन सिंह व अन्य गणमान्य मौजूद रहे सेना द्वारा अखिलेश प्रताप सिंह को सलामी दी और उसके बाद अंतिम संस्कार गायत्री मंत्र के साथ वैदिक रीति रिवाज के साथ किया गया।