*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
०संरक्षा जागरूकता में दिये गए इस योगदान के लिए पूरी टीम को मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने सामूहिक संरक्षा पुरस्कार से किया सम्मानित ०००
बिलासपुर : : अंतर्राष्ट्रीय समपार (फाटक) जागरुकता सप्ताह के अवसर पर सड़क उपयोगकर्ताओं में सुरक्षित समपार फाटक पार करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों एवं नियमों के प्रति जागरूकता लाने मंडल संरक्षा संगठन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर व्दारा दिनांक 09 जून 2023 से 15 जून 2023 तक विशेष समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया गया |
मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में योजनाबद्ध तरीके से चलाये गए इस अभियान के दौरान मंडल के प्रमुख 23 समपार फाटकों एवं विभिन्न स्टेशनों पर संरक्षा के साथ समपार फाटक को पार करने की जानकारी से संबन्धित लगभग 100 फ्लेक्सी/बैनर लगाए गए तथा लगभग 5000 हैंड पम्पलेट बांटे गए साथ ही संरक्षा टीम के समन्वय से स्काउट एंड गाइड के 40 बच्चों की टीम व नागरिक सुरक्षा संगठन के 10 सदस्यों द्वारा लगभग 45 डिग्री तापमान के चिलचिलाती धूप में 22 नुक्कड़ नाटक के माध्यम से 5000 से अधिक आम जनों को संरक्षा नियमों का पालन करते हुये सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने के प्रति जागरूक करने में अपना विशिष्ट व उल्लेखनीय योगदान दिया गया |
आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने इस अभियान में शामिल पूरी टीम को इनके द्वारा की गई उल्लेखनीय कार्य की सराहना करते हुये सामूहिक संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया । मंडल रेल प्रबंधक द्वारा भविष्य में भी इसी तरह कार्य करते हुये लोगों को संरक्षा के प्रति जागरूक करते रहने की शुभकामनायें भी दी गई ।
इस अवसर पर वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अनुराग कुमार सिंह उपस्थित थे |
(प्रीति सोनी)