Breaking News

उसलापुर स्टेशन में प्लेटफार्म शेल्टर निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***

*यात्रियों को प्रतीक्षा के दौरान बरसात में भी नहीं होगी परेशानी ०००

*यात्रियों को जल्द मिलेगी हर मौसम में अनुकूल सुविधाएं ०००

बिलासपुर – 03 जुलाई : :-उसलापुर स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु चरणबद्ध तरीके से अनेक कार्य कराये गए हैं | जिसमें सरकुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य, स्टेशन बिल्डिंग के सामने रोड का निर्माण, मुख्य प्रवेश द्वार का चौडीकरण, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु लिफ्ट एवं रेम्प, अतिरिक्त फुटओवर ब्रिज का निर्माण, पर्याप्त मात्रा में पंखे, बेहतर लाइटिंग व्यवस्था, साइनेजेस, कोच इंडिकेशन बोर्ड, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, एप्रोच रोड, प्रतिक्षालयों का नवीनीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।
मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन में उसलापुर स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त बनाने की दिशा में स्टेशन में अनेक सुविधाएं विकसित किए जा रहे हैं | यात्री सुविधा विकास के इसी क्रम में उसलापुर स्टेशन से यात्रा करने यात्रियों को हर मौसम में बेहतर बैठक व छाया सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उसलापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं 01, 02 और 03 में प्लेटफार्म शेल्टर लगाने का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है कुछ दिनों में ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा |
उल्लेखनीय है कि उसलापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं 01 में शेल्टर का स्ट्रकचर तैयार कर लिया गया है जिसमें आज से ही शेल्टर लगाने कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है जो कि अगले 04-05 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा | प्लेटफार्म नं 02 और 03 में भी शेल्टर का स्ट्रकचर तैयार किया जा रहा है | इस पूरे कार्य को तीव्र गति से करते हुये जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा |
प्लेटफार्म निर्माण का कार्य पूरा होने के पश्चात यहाँ से यात्रा करने वाले यात्रियों को हर मौसम में बेहतर सुविधा मिलेगी | यात्रियों को स्टेशन में प्रतीक्षा के दौरान बारिश में भीगना नहीं पड़ेगा साथ ही गर्मी के दिनों में धूप से भी राहत मिलेगी |

(प्रीति सोनी)

About admin

Check Also

बड़ा नया अर्थ

बड़ा नया अर्थ …… *जी किशन रेड्डी* हैदराबाद में अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *