*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
०एलडीए के सचिव पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर लंबित फाइलों के साथ मसऊद हॉल में एकत्रित हुए सभी अनुभागों के अधिकारी व कर्मचारी०००
० एक ही पटल पर समस्त अनुभागों के अधिकारियों की उपस्थिति से हाथों-हाथ हुआ फाइलों का निस्तारण०००
लखनऊ : : एलडीए के सचिव पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर शनिवार को प्राधिकरण में सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत समस्त अनुभागों के अधिकारी व कर्मचारी लंबित फाइलों के साथ मसऊद हॉल में उपस्थित हुए। कार्यवाही के दौरान विभिन्न प्रकरणों से सम्बंधित 214 फाइलों का निस्तारण किया गया।
सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि उपाध्यक्ष डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा पूर्व में विभिन्न अनुभागों का औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें कई पटलों पर फाइलें लंबित पायी गयी थीं। जन सम्पर्क के दौरान प्राय: कुछ लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि उनके कार्य में अनावश्यक रूप से विलम्ब हो रहा है, जिसके कारण उन्हें बार-बार प्राधिकरण के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए उपाध्यक्ष डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को प्राधिकरण में सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे के आयोजन की व्यवस्था लागू की है।
इसके अनुपालन में प्राधिकरण भवन के मसऊद हॉल में सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी विशेष कार्याधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, अनुभाग अधिकारी, प्रवर वर्ग सहायक व अभियंता गण अपने अनुभाग की लंबित फाइलों के साथ दोपहर 12 बजे मीटिंग हॉल में उपस्थित हुए। इस मौके पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गयी तथा फाइलों पर तुरंत निर्णय लेते हुए कार्यवाही सम्पादित करायी गयी।
इन प्रकरणों का हुआ निस्तारण
सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डेÓ पर प्रस्तुत की गयी सभी लंबित फाइलों पर शत प्रतिशत कार्यवाही करते हुए 214 फाइलों का निस्तारण किया गया। इसके अंतर्गत रजिस्ट्री के 19 आवेदनों, म्यूटेशन के 8, प्लानिंग के 14, अभियंत्रण के 82, शमन मानचित्र के 4, फ्री-होल्ड के 1, गणना के 42, रिफंड की 32 व अधिष्ठान की 12 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया।